ETV Bharat / state

Jabalpur Blast: ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हादसा, ओफएके के ऑटोमेटिक सेक्शन में धमाका - jabalpur management start investigation

जबलपुर के आयुध निर्माणी खमरिया OFK में आज सुबह ब्लास्ट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:26 PM IST

जबलपुर। जिले की आयुध निर्माणी खमरिया OFK में आज सुबह 11 बजे तेज धमाका होने के बाद हडकंप मच गया. कुछ ही देर में निर्माणी में हूटर गूंजने लगा, वहीं दमकल वाहन दौड़ने लगे. भगदड़ के बीच कर्मचारियों को पता चला कि एफ-2 की बिल्डिंग नंबर 967 के आधुनिक आटोमैटिक सेक्शन में 30 एमएम बीएमपी-2 एपीटी बम का बी टी 4 पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

प्रबंधन ने शुरू की जांच: छत में लगी तीन लेयर वाली सीट की तो धज्जियां उड़ गई. फायर ब्रिगेड अमले ने पहुंच स्थिति पर काबू पाया. हादसे के दौरान बिल्डिंग में दो कार्यवेक्षक राकेश रंजन, अरुण सिंह व कर्मचारी विशाल मौजूद थे. सौभाग्य से किसी को चोट नहीं पहुंची. सूचना मिलते ही महाप्रबंधक अशोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एनडी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. प्रबंधन ने घटना के कारणों व उससे हुए नुकासान का आकलन करने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ओएफके इंटक यूनियन ने बयान जारी करते हुए कहा कि ओएफके को इस साल सबसे ज्यादा टारगेट प्राप्त हुआ है. 35सौ करोड़ के टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों ही दबाव में रहकर काम कर रहे हैं.

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फिर हुआ हादसा, प्रेस मशीन में फंसा कर्मचारी का अंगूठा, अस्पताल में भर्ती

6 महीने में दूसरी बार ब्लास्ट: बारूद की फैक्ट्री में लगाए गए नए प्लांटों में जरूरत के हिसाब से प्रोडक्शन ना होने की वजह से दबाव ज्यादा पड़ रहा है. शिकायत के बावजूद नए प्लांट में जरूरत के मुताबिक कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के चलते आज भरण दो अनुभाग की बिल्डिंग नंबर 967 में 6 महीने में दूसरी बार ब्लास्ट हुआ. सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, हृदेश यादव, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता ने प्रबंधन से अनुरोध किया कि नये प्लांट में कार्य का दबाव न बनाया जाए. वहीं पूरे मामले में ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के प्रशासनिक अधिकारी एवं पीआरओ एनडी तिवारी का कहना है कि ओएफके के एफ-2 अनुभाग में बिल्डिंग नंबर 967 में आज सुबह 11 फायर हुए. जिसे फायर बिग्रेड एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों द्वारा त्वरित प्रयास कर काबू में कर लिया. घटना की जांच की जा रही है.

जबलपुर। जिले की आयुध निर्माणी खमरिया OFK में आज सुबह 11 बजे तेज धमाका होने के बाद हडकंप मच गया. कुछ ही देर में निर्माणी में हूटर गूंजने लगा, वहीं दमकल वाहन दौड़ने लगे. भगदड़ के बीच कर्मचारियों को पता चला कि एफ-2 की बिल्डिंग नंबर 967 के आधुनिक आटोमैटिक सेक्शन में 30 एमएम बीएमपी-2 एपीटी बम का बी टी 4 पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

प्रबंधन ने शुरू की जांच: छत में लगी तीन लेयर वाली सीट की तो धज्जियां उड़ गई. फायर ब्रिगेड अमले ने पहुंच स्थिति पर काबू पाया. हादसे के दौरान बिल्डिंग में दो कार्यवेक्षक राकेश रंजन, अरुण सिंह व कर्मचारी विशाल मौजूद थे. सौभाग्य से किसी को चोट नहीं पहुंची. सूचना मिलते ही महाप्रबंधक अशोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एनडी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. प्रबंधन ने घटना के कारणों व उससे हुए नुकासान का आकलन करने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ओएफके इंटक यूनियन ने बयान जारी करते हुए कहा कि ओएफके को इस साल सबसे ज्यादा टारगेट प्राप्त हुआ है. 35सौ करोड़ के टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों ही दबाव में रहकर काम कर रहे हैं.

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फिर हुआ हादसा, प्रेस मशीन में फंसा कर्मचारी का अंगूठा, अस्पताल में भर्ती

6 महीने में दूसरी बार ब्लास्ट: बारूद की फैक्ट्री में लगाए गए नए प्लांटों में जरूरत के हिसाब से प्रोडक्शन ना होने की वजह से दबाव ज्यादा पड़ रहा है. शिकायत के बावजूद नए प्लांट में जरूरत के मुताबिक कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के चलते आज भरण दो अनुभाग की बिल्डिंग नंबर 967 में 6 महीने में दूसरी बार ब्लास्ट हुआ. सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, हृदेश यादव, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता ने प्रबंधन से अनुरोध किया कि नये प्लांट में कार्य का दबाव न बनाया जाए. वहीं पूरे मामले में ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के प्रशासनिक अधिकारी एवं पीआरओ एनडी तिवारी का कहना है कि ओएफके के एफ-2 अनुभाग में बिल्डिंग नंबर 967 में आज सुबह 11 फायर हुए. जिसे फायर बिग्रेड एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों द्वारा त्वरित प्रयास कर काबू में कर लिया. घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.