ETV Bharat / state

कोरोना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, दो आरोपी गिरफ्तार - mp latest news

कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

black marketing of oxygen cylinders
कोरोना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी,
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:00 PM IST

जबलपुर। जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त किए हैं.

कोरोना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी,

20 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते थे आरोपी

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गेश राव और संजय बारी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर पीड़ित को 20 हजार रूपए में बेच रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए दो गैस सिलेंडर लेकर कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम न घेराबंदी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से पहले ही मरीज की मौत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित महिला 17 मई को अस्पताल मे भर्ती हुई थी. ऑक्सीजन की कमी होने के कारण वहां मौजूद एक मरीज के परिजन ने पीड़ित को आरोपी संजय बारी के बारे में बताया और कहा कि वह ऑक्सीजन दिलवा सकता है, जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी से संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर की बात कही. इस पर आरोपी ने पीड़ित को 20 हजार रूपए में आधे घंटे बाद ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही, लेकिन दुर्गेश राव लगभग 6 घंटे बाद सिलेंडर लाकर दिया, लेकिन इसके पहले ही पीड़ित की मां की मौत हो गई थी.

ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा रीवा

एसआई सतीश झरिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अनुमान है कि मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. इससे पहले भी पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जबलपुर। जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त किए हैं.

कोरोना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी,

20 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते थे आरोपी

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गेश राव और संजय बारी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर पीड़ित को 20 हजार रूपए में बेच रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए दो गैस सिलेंडर लेकर कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम न घेराबंदी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से पहले ही मरीज की मौत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित महिला 17 मई को अस्पताल मे भर्ती हुई थी. ऑक्सीजन की कमी होने के कारण वहां मौजूद एक मरीज के परिजन ने पीड़ित को आरोपी संजय बारी के बारे में बताया और कहा कि वह ऑक्सीजन दिलवा सकता है, जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी से संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर की बात कही. इस पर आरोपी ने पीड़ित को 20 हजार रूपए में आधे घंटे बाद ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही, लेकिन दुर्गेश राव लगभग 6 घंटे बाद सिलेंडर लाकर दिया, लेकिन इसके पहले ही पीड़ित की मां की मौत हो गई थी.

ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा रीवा

एसआई सतीश झरिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अनुमान है कि मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. इससे पहले भी पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.