जबलपुर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ सोमवार से भाजपा ने प्रदेश व्यापी किसान आंदोलन शुरु किया हैं. जबलपुर में भी प्रदेशव्यापी आंदोलन के चलते पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की, जहां पुलिस ने उन्हें घंटा घर में ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस से भाजपाइयों की जमकर झड़प भी हुई.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार का विरोध करते हुए बिजली के बिल भी जलाए. कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद नंदकुमार चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है, जो भी वादे किए थे वह आज तक अधूरे हैं.
किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने को कहा था जो नहीं हुआ और ना ही बिजली बिल हाफ हुए हैं. नंदकुमार चौहान ने यह भी कहा कि किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल अभी भी आ रहे हैं और किसान परेशान हो रहे हैं. इसी वजह के चलते आज से भाजपा किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर रही है.
वहीं केंद्र सरकार पर कांग्रेस के लगाए गए आरोप पर सांसद चौहान ने कहा कि उनका जो भी आरोप है वह पूरी तरह से झूठा है, क्योंकि किसानों का मुद्दा राज्य सरकार का है और कमलनाथ सरकार को अपने वादे से बचना नहीं चाहिए.
वहीं पवई विधानसभा से प्रह्लाद सिंह लोधी की विधायक सदस्यता खत्म करने पर नंदकुमार चौहान का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. अपील का समय होने के बावजूद बिना समय दिए ही प्रह्लाद सिंह लोधी की विधायकी निरस्त करना गलत है और अब हम इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण लेंगे.