जबलपुर। जिले में बिजली कटौती से परेशान होकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेताओं ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा. युवा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तब से फिर बिजली की कटौती शुरू हो गई है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत पटेल का कहना है कि बिजली कटौती से जनता बेहद परेशान है, उन्होंने कहा कि कई इलाकों में एक बार बिजली चली जाती है तो फिर घंटों में वापस आती है. इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं भी चल रही है और नवरात्रि के चलते कई जगह आयोजन चल रहे हैं, पर बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो बिजली विभाग के खिलाफ संड़कों पर आंदोलन होगा.
बिजली विभाग के अधिकारी एसी त्रिपाठी का कहना है कि बीजेपी इसे मुद्दा बनाने में लगी है, हालांकि बिजली विभाग जानबूझ कर बिजली की कटौती नहीं कर रहा है, कभी-कभी गिलहरियां और पक्षियों की तारों में फंस जाती है जिस वजह से बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है. लेकिन बिजली विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाती है.