ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र, डॉक्टरों की कमी दूर करने पर दिए सुझाव

मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में विधायक ने पीएम से नीट की परीक्षा जल्द करवाने की मांग की है

BJP MLA wrote to PM
बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र,
author img

By

Published : May 3, 2021, 5:52 PM IST

जबलपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में अजय विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि जो छात्र एमबीबीएस कर चुके हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं,उनकी ड्यूटी एक साल के लिए कोविड-19 में लगा दी जाए.

बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र

जल्द नीट की परीक्षा करवाएं सरकार

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने अपने पत्र में लिखा है कि इस कोरोना संक्रमण के समय अस्पताल बना देने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए मानव संसाधन भी जुटाने होंगे. विश्नोई ने लिखा कि मेरी सलाह है कि देश में अभी जो करीब 1 लाख 80 हजार डॉक्टर एमबीबीएस पास आउट हुए हैं और पीजी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कोविड अस्पताल में नियुक्त किया जाए. इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द से नीट की परीक्षा करवानी होगी. भले ही सरकार ऑनलाइन परीक्षा करवा लें, इसके बाद पीजी की तैयारी कर रहे डॉक्टर की नियुक्ति अस्पतालों में की जा सकती है.

सरकार ज्यादा अंक दे तो आगे आएंगे छात्र

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई की मानें तो ऐसा करने वाले छात्रों को अगर सरकार नीट की परीक्षा में अतिरिक्त अंक देगी तो निश्चित रूप से बहुत सारे डॉक्टर इस कोरोना संक्रमण के समय आगे आएंगे, इसी तरह से पीजी अंतिम वर्ष के तैयारी में जुटे डॉक्टर को भी विशेष प्रोत्साहन अंक देते हुए अगर बुलाया जाएगा तो वे भी तैयार हो जाएंगे, ऐसा करने से देश भर के डॉक्टर की कमी पूरी हो सकती है.

राज्य सरकार ने की नर्सों की भर्ती

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने बताया कि नर्सो की कमी को पूरा करने का काम राज्य सरकार का होता है जिससे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अमल में लेकर आएं हैं. डॉक्टर की कमी को पूरा करना केंद्र सरकार का काम है इसी वजह से अजय विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया हैं.

जबलपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में अजय विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि जो छात्र एमबीबीएस कर चुके हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं,उनकी ड्यूटी एक साल के लिए कोविड-19 में लगा दी जाए.

बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र

जल्द नीट की परीक्षा करवाएं सरकार

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने अपने पत्र में लिखा है कि इस कोरोना संक्रमण के समय अस्पताल बना देने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए मानव संसाधन भी जुटाने होंगे. विश्नोई ने लिखा कि मेरी सलाह है कि देश में अभी जो करीब 1 लाख 80 हजार डॉक्टर एमबीबीएस पास आउट हुए हैं और पीजी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कोविड अस्पताल में नियुक्त किया जाए. इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द से नीट की परीक्षा करवानी होगी. भले ही सरकार ऑनलाइन परीक्षा करवा लें, इसके बाद पीजी की तैयारी कर रहे डॉक्टर की नियुक्ति अस्पतालों में की जा सकती है.

सरकार ज्यादा अंक दे तो आगे आएंगे छात्र

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई की मानें तो ऐसा करने वाले छात्रों को अगर सरकार नीट की परीक्षा में अतिरिक्त अंक देगी तो निश्चित रूप से बहुत सारे डॉक्टर इस कोरोना संक्रमण के समय आगे आएंगे, इसी तरह से पीजी अंतिम वर्ष के तैयारी में जुटे डॉक्टर को भी विशेष प्रोत्साहन अंक देते हुए अगर बुलाया जाएगा तो वे भी तैयार हो जाएंगे, ऐसा करने से देश भर के डॉक्टर की कमी पूरी हो सकती है.

राज्य सरकार ने की नर्सों की भर्ती

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने बताया कि नर्सो की कमी को पूरा करने का काम राज्य सरकार का होता है जिससे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अमल में लेकर आएं हैं. डॉक्टर की कमी को पूरा करना केंद्र सरकार का काम है इसी वजह से अजय विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.