जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में शहर की बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर CM के स्वस्थ होने की कामना की.
शहर के शिव-पार्वती मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक
श्रावण मास के सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भरतीपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया. साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द स्वस्थ हो जाएं.
सोशल डिस्टेंस मेनटेन करते हुए की गई पूजा
बीजेपी नेत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य लाभ के लिए शिव-पार्वती मंदिर में कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए मास्क पहनकर पूजा की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिहं जल्द स्वास्थ होकर फिर से जनता की सेवा में जुट जाएं.