जबलपुर। आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से जुट गई है. इस बार भी भाजपा का मिशन है कि 2023 में फतह हासिल कर मध्य प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाई जाए. इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा संगठन भी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महिला मोर्चा की क्या रणनीति और प्राथमिकताएं रहेंगी ? (mp assembly election 2023)
सवाल: देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ने मध्यप्रदेश में महिला मोर्चा की एक अहम जिम्मेदारी आपको दी है, किस तरह से उस जिम्मेदारी का निर्वहन आप करेंगे ?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जो महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, ऐसे में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि महिला मोर्चा के माध्यम से अंतिम पंक्ति मैं बैठे व्यक्ति को कैसे प्रथम पंक्ति में लाया जाए. महिला मोर्चा की हमारी बहनें लगातार मेहनत भी कर रहे हैं. हमें भारतीय जनता पार्टी को तो मजबूत करना ही है इसके साथ ही जन जागृति और जनभागीदारी से हम जितने अच्छे कामों को और आगे बढ़ाएंगे यह हमारा लक्ष्य है. (BJP Mahila Morcha organization MP)
सवाल: देश में बढ़ती महंगाई ने महिलाओं को काफी हद तक प्रभावित किया है महिलाओं का किचन महंगाई के चलते अब खाली हो गया है क्या कहेंगे आप ?
जवाब: देखिए, महंगाई का तालुकात अंतरराष्ट्रीय बाजारों से होता है. कोरोना काल में सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप हो गई थीं. इसके बाद भी चाहे नरेंद्र मोदी सरकार हो या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार इसके अलावा अन्य राज्यों में भी जो हमारी सरकारें हैं कोरोना काल में जो हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, उसके बाद भी जनता जनार्दन को हमारी सरकार ने परेशान नहीं होने दिया. कोरोना काल में गरीब कल्याण और अन्य योजनाओं के जरिए लाखों परिवारों को मुफ्त में अनाज देकर उनके जीवन और बच्चों को सहारा दिया है. जब से हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और हमारे प्रधानमंत्री जो गरीबों के लिए योजनाएं चला रहे हैं उसके आगे महंगाई कहीं से भी मायने नहीं रखती है. (BJP Mahila Morcha organization state president interview)
सवाल: मध्यप्रदेश में महिलाओं संबंधित अपराधों में इजाफा हुआ है. एनसीआर की रिपोर्ट भी बताती है कि मध्यप्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है.
जवाब: मध्यप्रदेश में महिला संबंधित अपराधों को रोकने के लिए शिवराज सरकार ने जिम्मेदारी निभाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के अंदर महिला थाने खोले हैं, जहां पर हमारी महिला पुलिस काम करती हैं. महिलाओं के साथ जो भी घटनाएं होती थीं, पुलिस उन्हें सुनकर समाधान भी करती हैं. पहले की सरकार में न तो बहनों की एफआईआर लिखी जाती थी और न उनकी बातों को सुना जाता था. जब कोई अपराध रजिस्टर्ड ही नहीं होगा तो केस कम नजर आएंगे. अब केस रजिस्टर्ड हो रहे हैं, जिसके चलते लगता है कि अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का काम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहें.
सवाल: उमा भारती लगातार नाराज चल रही है. अब तो वह पार्टी लाइन से हटकर काम कर रही है. शराबबंदी मिशन भी छेड़ रखा है.
जवाब: उमा भारती हमारी बहुत ही सम्मानीय नेता है. हमारी मातृ शक्ति का गौरव है. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनके सम्मान में यह जरूर कहना चाहूंगी कि हम महिला मोर्चा की बहनें हैं, हम लोग संकल्प ले रहे हैं कि नशा को दूर करेंगे जो लोग नशा करते हैं उन्हें समझाइश भी दी जाएगी कि नशा नाश की जड़ है. जब लोग नशा करना ही छोड़ देंगे तो नशीली चीजें अपने आप बिकना बंद हो जाएंगी. नशा मुक्ति का हम अभियान भी चलाएंगे. (Maya Naroliya interview)
सवाल: 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक अहम जिम्मेदारी महिला मोर्चा को भी मिलेगी और जब मंत्रिमंडल का जीत के बाद गठन होगा तो चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मंत्रिमंडल में जगह मिले.
जवाब: मैं मध्य प्रदेश की आधी आबादी का नेतृत्व करती हूं, तो निश्चित रूप से मैं महिलाओं के लिए कि अपनी बात रखूंगी कि हमारी बहनों को विधानसभा में प्रतिनिधित्व दिया जाए, लेकिन संगठन जो निर्णय करेगा वही मान्य होगा. भारतीय जनता पार्टी में एकल निर्णय नहीं होता है. भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक निर्णय होता है. संगठन जो निर्णय करेगा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में उस संगठन के निर्णय के साथ रहूंगी.