ETV Bharat / state

BJP को हुआ 'राहुल फोबिया' - cp mittal takes on bjp jabalpur

भाजपा इस समय राहुल गांधी से डरी हुई है. यही वजह है कि पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी ही याद आते हैं. ये कहना है AICC सचिव सीपी मित्तल का.

bjp is afraid of bjp
राहुल से डरती है बीजेपी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:54 PM IST

जबलपुर । पूरी भाजपा को "राहुल फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के नाम से डरी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी हों या फिर अमित शाह. हर भाजपा नेता को उठते- बैठते, सोते जागते राहुल गांधी ही दिख रहे हैं. यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सी.पी मित्तल का.

'डिफेक्ट भाजपा में है'

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सी.पी मित्तल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डिफेक्ट भाजपा के लोगों में है. क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के नाम का "फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरती है.

'बीजेपी को हुआ राहुल फोबिया'
सोते-जागते भाजपा को याद आते हैं राहुल गांधीसी.पी मित्तल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को हर समय सिर्फ एक ही नाम याद आता है और वो है राहुल गांधी. चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर अमित शाह, इन्हें हर वक्त राहुल गांधी का नाम ही याद आ रहा है. भाजपा आज राहुल के नाम से डरी हुई है.


कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू'

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह के राहुल गांधी को बालबुद्धि कहने पर भी सी.पी मित्तल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि एक सांसद का दूसरे सांसद के बारे में इस तरह का बयान देना गलत है. उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि राकेश सिंह जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. संसद में जनता चुनकर सांसद को भेजती है. सांसद को लेकर ऐसा बोलना जनता का अपमान है.

जबलपुर । पूरी भाजपा को "राहुल फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के नाम से डरी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी हों या फिर अमित शाह. हर भाजपा नेता को उठते- बैठते, सोते जागते राहुल गांधी ही दिख रहे हैं. यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सी.पी मित्तल का.

'डिफेक्ट भाजपा में है'

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सी.पी मित्तल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डिफेक्ट भाजपा के लोगों में है. क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के नाम का "फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरती है.

'बीजेपी को हुआ राहुल फोबिया'
सोते-जागते भाजपा को याद आते हैं राहुल गांधीसी.पी मित्तल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को हर समय सिर्फ एक ही नाम याद आता है और वो है राहुल गांधी. चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर अमित शाह, इन्हें हर वक्त राहुल गांधी का नाम ही याद आ रहा है. भाजपा आज राहुल के नाम से डरी हुई है.


कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू'

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह के राहुल गांधी को बालबुद्धि कहने पर भी सी.पी मित्तल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि एक सांसद का दूसरे सांसद के बारे में इस तरह का बयान देना गलत है. उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि राकेश सिंह जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. संसद में जनता चुनकर सांसद को भेजती है. सांसद को लेकर ऐसा बोलना जनता का अपमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.