जबलपुर । पूरी भाजपा को "राहुल फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के नाम से डरी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी हों या फिर अमित शाह. हर भाजपा नेता को उठते- बैठते, सोते जागते राहुल गांधी ही दिख रहे हैं. यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सी.पी मित्तल का.
'डिफेक्ट भाजपा में है'
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सी.पी मित्तल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डिफेक्ट भाजपा के लोगों में है. क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के नाम का "फोबिया" हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरती है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू'
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह के राहुल गांधी को बालबुद्धि कहने पर भी सी.पी मित्तल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि एक सांसद का दूसरे सांसद के बारे में इस तरह का बयान देना गलत है. उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि राकेश सिंह जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. संसद में जनता चुनकर सांसद को भेजती है. सांसद को लेकर ऐसा बोलना जनता का अपमान है.