ETV Bharat / state

खुलासा: सीबीआई के रडार पर आये गन कैरेज फैक्ट्री के मैनेजर की हत्या - ,एमपी न्यूज

मामला सेना से जुड़ा हुआ था लिहाजा जब सीबीआई ने जांच की तो पाया कि कुछ फर्जीवाड़ा हुआ है. इसी दौरान टारगेट में रहे जूनियर वर्क्स मैनेजर एसएन खाटूआ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया, लेकिन वो उससे पहले ही अचानक गायब हो गए.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:55 AM IST

जबलपुर। गन कैरेज फैक्ट्री(जीसीएफ) में पदस्थ रहे जूनियर वर्क्स मैनेजर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक एसएन खाटूआ की धारदार हथियार से हत्या की गई है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं अब एसपी ने जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की है.

दरअसल देश की सबसे शक्तिशाली तोपों में शुमार धनुष तोप में चीनी कल पुर्जे लगाए जाने की खबर के बाद CBI अलर्ट हो गई थी. जिसके बाद सीबीआई टीम ने GCF फैक्ट्री का दौरा किया और पाया कि कहीं न कहीं धनुष तोप के साथ छेड़छाड़ हुई है. चूंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ था लिहाजा जब सीबीआई ने जांच की तो पाया कि कुछ फर्जीवाड़ा हुआ है. इसी दौरान टारगेट में रहे जूनियर वर्क्स मैनेजर एसएन खाटूआ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया, लेकिन वो उससे पहले ही अचानक गायब हो गए. जिसके बाद बुधवार को उनका शव मिला.

undefined
स्टोरी पैकेज
undefined


जानकारी के मुताबिक मृतक खाटूआ धनुष के तोप को लेकर कुछ अहम खुलासा करने वाले थे. वहीं अब उनकी हत्या के सीबीआई भी चौकन्ना हो गई है. जिसके बाद से एसआईटी का गठन कर मामले के तह तक जाने की कोशिश करेगी, जिसमें जबलपुर पुलिस भी सहयोग करेगी.

जबलपुर। गन कैरेज फैक्ट्री(जीसीएफ) में पदस्थ रहे जूनियर वर्क्स मैनेजर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक एसएन खाटूआ की धारदार हथियार से हत्या की गई है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं अब एसपी ने जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की है.

दरअसल देश की सबसे शक्तिशाली तोपों में शुमार धनुष तोप में चीनी कल पुर्जे लगाए जाने की खबर के बाद CBI अलर्ट हो गई थी. जिसके बाद सीबीआई टीम ने GCF फैक्ट्री का दौरा किया और पाया कि कहीं न कहीं धनुष तोप के साथ छेड़छाड़ हुई है. चूंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ था लिहाजा जब सीबीआई ने जांच की तो पाया कि कुछ फर्जीवाड़ा हुआ है. इसी दौरान टारगेट में रहे जूनियर वर्क्स मैनेजर एसएन खाटूआ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया, लेकिन वो उससे पहले ही अचानक गायब हो गए. जिसके बाद बुधवार को उनका शव मिला.

undefined
स्टोरी पैकेज
undefined


जानकारी के मुताबिक मृतक खाटूआ धनुष के तोप को लेकर कुछ अहम खुलासा करने वाले थे. वहीं अब उनकी हत्या के सीबीआई भी चौकन्ना हो गई है. जिसके बाद से एसआईटी का गठन कर मामले के तह तक जाने की कोशिश करेगी, जिसमें जबलपुर पुलिस भी सहयोग करेगी.

Intro:जबलपुर
gcf फैक्ट्री में पदस्थ रहे jwm की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक एसएन खाटूआ की धारदार हथियार से हत्या की गई है।डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान है।एसपी ने जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की है।


Body:देश की सबसे शक्तिशाली तोपों में शुमार धनुष तोप में चीनी कल पुर्जे लगाए गए है ये खबर जैसे ही cbi को लगी वैसे ही वो अलर्ट हो गई।टीम ने gcf फैक्टरी का दौरा किया और पाया कि कही न कही धनुष तोप के साथ छेड़छाड़ हुई है चूँकि सेना से मामला जुड़ा हुआ था लिहाजा जब cbi ने जांच की तो पाया कि कुछ फर्जीवाड़ा हुआ है।इसी दौरान टारगेट में रहे jwm एसएन खाटूआ से cbi ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया पर वो उससे पहले ही अचानक गायब हो गए लिहाजा कल जब उनका शव मिला तो ये साफ हो गया है की उनकी हत्या की गई है।


Conclusion:जानकारी के मुताबिक मृतक खाटूआ धनुष के तोप को लेकर कुछ अहम खुलासा करने वाले थे पर अचानक से ही उनके गायब हो जाने को लेकर माना जा रहा है कि वो बहुत बड़ा खुलासा करने वाले थे।पर अब जब उनकी हत्या कर दी गई तो तो cbi और जबलपुर पुलिस इस पूरे मामले में जांच करेगी।एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया है साथ ही फैक्टरियों के अधिकारियों सहित cbi से भी जबलपुर की पुलिस संपर्क में जुटी हुई है।
बाईट.1-अमित सिंह......एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.