जबलपुर। जबलपुर की कैंट विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं. जो जबलपुर में काम करते हैं या पहले करते थे और अब रिटायर हो गए हैं. जबलपुर अब इनका स्थाई निवास भी बन गया है. लेकिन आज भी यह भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हुए हैं और उसे ही ज्यादा देखते हैं. इसलिए कैंट विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक रोहानी ने अपने पक्ष में करने के लिए भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन को जबलपुर बुलाया. रवि किशन ने जबलपुर में अधारताल मानेगांव और बिलहरी में तीन सभाओं को संबोधित किया. Ravi Kishan Rally Jabalpur
अधिकांश लोग छठ पर जाते हैं घर : बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर लोग छठ पूजा पर अपने गांव जाते हैं. इस बार 12 नवंबर की दीपावली है और 18 तारीख को छठ पूजा होगी. ऐसी स्थिति में यदि लोगों ने अपने घरों की तरफ रुझान किया तो बड़े पैमाने पर वोटिंग प्रभावित होगी. इसलिए रवि किशन ने लोगों से अपील की है कि वह इस बार छठ पूजा यही मनाएं और मतदान जरूर करें. रवि किशन को संभवतः मध्य प्रदेश की बदली हुई परिस्थितियों की जानकारी नहीं थी. इसलिए वह कह गए कि एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने जा रहे हैं. क्योंकि बीजेपी ने किसी को सीएम फेस नहीं बनाया है. Ravi Kishan Rally Jabalpur
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंडिया गठबंधन पर कसा तंज : इस मौके पर रवि किशन ने कहा कि इंडिया गठबंधन खत्म होने की कगार पर है. क्योंकि इंडिया गठबंधन के अहम सदस्य अखिलेश यादव ने कांग्रेस को झूठा बताया है. रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश बिहार के लोगों के बीच में इनकी बड़ी मांग रहती है. यहां पर भी लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए मंच पर चढ़ गए. रवि किशन को खुद ही लोगों को अपने आसपास से हटाने में मेहनत करनी पड़ी. लेकिन लोग अंत तक उनके आसपास डटे रहे. रवि किशन ने इस मौके पर एक गाना गाने की भी कोशिश की लेकिन सही वाद्य यंत्र नहीं मिलने की वजह से वे गा नहीं पाए. Ravi Kishan Rally Jabalpur