जबलपुर। शहर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के बरगी विधायक संजय यादव ने अपने पांच महीने का वेतन रेडक्रास सोसायटी को दान दिया है.
बता दें, बरगी विधायक ने करीब 1 लाख 54 हजार रुपए की राशि का चेक आज रेडक्रॉस सोसायटी को सौंप दिया है. संजय यादव के मुताबिक इस महामारी से निपटने के लिए सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए.