ETV Bharat / state

बरगी डैम में भरा पानी, प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट - बरगी डैम

जबलपुर जिले में बीते 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण बरगी बांध का जलस्तर 4 फीट पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. वहीं अधिक जलस्तर के कारण बरगी बांध के गेट खोले जा सकते हैं.

Bargi Dam
बरगी बांध
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 11:02 PM IST

जबलपुर। जिले में बीते 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण बरगी बांध का जलस्तर 4 फीट पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. वहीं मंडला और कैचमेंट एरिया से आ रहे पानी की वजह से बांध का जलस्तर अधिक बढ़ सकता है, जिससे 24 घंटे के भीतर बरगी बांध के गेट खोलने होंगे.

बरगी बांध प्रबंधन के सभी अधिकारी-कर्मचारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जबलपुर के बाद वाले जिले नरसिंहपुर, होशंगाबाद को बरगी बांध की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है, साथ ही तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि वे तटों से अलग हो जाएं. बांध प्रबंधन का कहना है कि जिस तरीके से बरगी बांध में लगातार पानी आ रहा है उससे गेट खोलने की संभावना बनी हुई है. अगर पानी इसी तरीके से बढ़ता रहा तो गेट खोलने पड़ेंगे.

बरगी डैम में भरा पानी

ये भी पढ़े- भारी बारिश के बाद बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है, इससे बरगी बांध में लगभग 4 फीट पानी आया है, ये अगस्त के पैमाने के हिसाब से पर्याप्त हैं. अगर पानी इसके ऊपर जाता है तो पानी को नदी में छोड़ा जाएगा. इस साल गेट खोलने की स्थिति बहुत दिनों बाद बनी है. पिछले साल इन दिनों तक दो-तीन बार गेट खुल गए थे. वहीं जबलपुर और आसपास के इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

जबलपुर। जिले में बीते 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण बरगी बांध का जलस्तर 4 फीट पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. वहीं मंडला और कैचमेंट एरिया से आ रहे पानी की वजह से बांध का जलस्तर अधिक बढ़ सकता है, जिससे 24 घंटे के भीतर बरगी बांध के गेट खोलने होंगे.

बरगी बांध प्रबंधन के सभी अधिकारी-कर्मचारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जबलपुर के बाद वाले जिले नरसिंहपुर, होशंगाबाद को बरगी बांध की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है, साथ ही तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि वे तटों से अलग हो जाएं. बांध प्रबंधन का कहना है कि जिस तरीके से बरगी बांध में लगातार पानी आ रहा है उससे गेट खोलने की संभावना बनी हुई है. अगर पानी इसी तरीके से बढ़ता रहा तो गेट खोलने पड़ेंगे.

बरगी डैम में भरा पानी

ये भी पढ़े- भारी बारिश के बाद बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है, इससे बरगी बांध में लगभग 4 फीट पानी आया है, ये अगस्त के पैमाने के हिसाब से पर्याप्त हैं. अगर पानी इसके ऊपर जाता है तो पानी को नदी में छोड़ा जाएगा. इस साल गेट खोलने की स्थिति बहुत दिनों बाद बनी है. पिछले साल इन दिनों तक दो-तीन बार गेट खुल गए थे. वहीं जबलपुर और आसपास के इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.