ETV Bharat / state

शादी के सपने दिखा कंगाल कर जाता था बंटी-बबली गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगने वाले बंटी-बबली गिरोह का खुलासा किया है. बंटी-बबली की ये जोड़ी फोन के जरिये लोगों को गुमराह करती थी, फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 9:59 PM IST

थाना माढ़ोताल

जबलपुर। तकनीक बढ़ने के साथ ही अपराध के तरीके भी हाई टेक होते जा रहे हैं. तंत्र-मंत्र का डर, तरक्की का सपना दिखाकर ठगी के किस्से पुराने हो चुके हैं, अब रिश्तों के नाम पर ठगी व लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी हैं, कहीं शादी कराने के नाम पर ठगी की जा रही है तो कहीं फर्जी शादी के बहाने लूटा जा रहा है. संस्कारधानी में पुलिस ने शादी कराने के बहाने ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरोह का पर्दाफाश किया है.

गिरफ्त में बंटी-बबली गैंग

दरअसल, बंटी-बबली की जोड़ी फोन के जरिये पहले लोगों को गुमराह करती थी, फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाती थी. छतरपुर निवासी मनोज कुमार अहिरवार से इस गिरोह की सदस्य रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया ने शादी कराने के बहाने 40 हजार रूपये ठगने के बाद उसका मोबाइल भी लेकर फरार हो गये थे. मनोज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

⦁ शादी का झांसा देकर ठगी करता था बंटी-बबली गिरोह.

⦁ छतरपुर निवासी मनोज अहिरवार से पिछले दिनों हुई थी ठगी.

⦁ शादी के बहाने 40 हजार रूपये-मोबाइल लेकर फरार हुआ गिरोह.

⦁ मनोज की शिकायत पर पुलिस ने बंटी-बबली को किया गिरफ्तार.

⦁ आरोपी रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया की CCTV फुटेज से हुई पहचान.

⦁ गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है पुलिस.

जबलपुर। तकनीक बढ़ने के साथ ही अपराध के तरीके भी हाई टेक होते जा रहे हैं. तंत्र-मंत्र का डर, तरक्की का सपना दिखाकर ठगी के किस्से पुराने हो चुके हैं, अब रिश्तों के नाम पर ठगी व लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी हैं, कहीं शादी कराने के नाम पर ठगी की जा रही है तो कहीं फर्जी शादी के बहाने लूटा जा रहा है. संस्कारधानी में पुलिस ने शादी कराने के बहाने ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरोह का पर्दाफाश किया है.

गिरफ्त में बंटी-बबली गैंग

दरअसल, बंटी-बबली की जोड़ी फोन के जरिये पहले लोगों को गुमराह करती थी, फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाती थी. छतरपुर निवासी मनोज कुमार अहिरवार से इस गिरोह की सदस्य रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया ने शादी कराने के बहाने 40 हजार रूपये ठगने के बाद उसका मोबाइल भी लेकर फरार हो गये थे. मनोज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

⦁ शादी का झांसा देकर ठगी करता था बंटी-बबली गिरोह.

⦁ छतरपुर निवासी मनोज अहिरवार से पिछले दिनों हुई थी ठगी.

⦁ शादी के बहाने 40 हजार रूपये-मोबाइल लेकर फरार हुआ गिरोह.

⦁ मनोज की शिकायत पर पुलिस ने बंटी-बबली को किया गिरफ्तार.

⦁ आरोपी रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया की CCTV फुटेज से हुई पहचान.

⦁ गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है पुलिस.

जबलपुर
जबलपुर पुलिस ने शादी कराने के नाम पर लोगो को ठगने वाले बंटी-बबली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।बंटी-बबली की जोड़ी जबलपुर की है जो कि फोन के माध्यम से पहले तो लोगो को गुमराह करते थे और फिर उन्हें लूट कर फरार जो जाते।ताजा मामला माढ़ोताल थाना का है जहाँ छतरपुर निवासी एक युक ने पुलिस से शिकायत की उसके साथ शादी कराने के नाम पर 40 हजार रूपये एवं मोबाईल की धोखाधड़ी की गई है।एसपी के मूताबिक मनोज कुमार अहिरवार जिला छतरपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 15 दिन पूर्व गणेश नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हें यदि शादी करना है तो जबलपुर की रेखा मैडम एवं देवेन्द्र सर से मिल लो जो कि शादी करवाते है ये कहकर रेखा मैडम का मोबाईल नम्बर भी उसे  दिया गया।युवक ने जब रेखा मैडम से बात की तो उसे जबलपुर बुलवा कर मेडिकल के पास ले गये जहा रेखा ने उसे लड़की दिखाया। बाद में शादी पक्की करने के लिये मनोज से 1500 रू भी  लडकी के हाथ मे रखवा दिये।15-6-19 को शादी करने की बात बोलकर 40 हजार रूपये लेकर मनोज से रु और लिए गए।रु लेने के बाद रेखा और देवेंद्र उसे बस स्टैंड में ये बोलकर छोड़ गए कि हम लड़की लेकर आते हैं।पर नही आये।पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की जिसके बाद 
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये सरगर्मी से तलाश कर रेखा यादव एवं देवेन्द्र सोंधिया उम्र को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अब आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके गिरोह को तलाश करने में जुटी हैं।
बाईट.1-अमित सिंह....एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.