जबलपुर। तकनीक बढ़ने के साथ ही अपराध के तरीके भी हाई टेक होते जा रहे हैं. तंत्र-मंत्र का डर, तरक्की का सपना दिखाकर ठगी के किस्से पुराने हो चुके हैं, अब रिश्तों के नाम पर ठगी व लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी हैं, कहीं शादी कराने के नाम पर ठगी की जा रही है तो कहीं फर्जी शादी के बहाने लूटा जा रहा है. संस्कारधानी में पुलिस ने शादी कराने के बहाने ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरोह का पर्दाफाश किया है.
दरअसल, बंटी-बबली की जोड़ी फोन के जरिये पहले लोगों को गुमराह करती थी, फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाती थी. छतरपुर निवासी मनोज कुमार अहिरवार से इस गिरोह की सदस्य रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया ने शादी कराने के बहाने 40 हजार रूपये ठगने के बाद उसका मोबाइल भी लेकर फरार हो गये थे. मनोज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
⦁ शादी का झांसा देकर ठगी करता था बंटी-बबली गिरोह.
⦁ छतरपुर निवासी मनोज अहिरवार से पिछले दिनों हुई थी ठगी.
⦁ शादी के बहाने 40 हजार रूपये-मोबाइल लेकर फरार हुआ गिरोह.
⦁ मनोज की शिकायत पर पुलिस ने बंटी-बबली को किया गिरफ्तार.
⦁ आरोपी रेखा यादव व देवेन्द्र सोंधिया की CCTV फुटेज से हुई पहचान.
⦁ गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है पुलिस.