ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी बन नर्स के साथ ठगी, पासवर्ड पूछकर उड़ाए लाखों रुपए

जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ एक नर्स के साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई. महिला के मुताबिक उसके पास एक फोन आया जिसमें उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और एक ऐप डाउनलोड कराकर पासवर्ड पूछा. पासवर्ड बताते ही बैंक से पैसे निकाल लिए गए.

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:20 PM IST

Cheating with the nurse
नर्स के साथ ठगी

जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ एक महिला नर्स के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ठग ने महिला नर्स से बैंक अधिकारी बनकर बात की और बातों ही बात में पासवार्ड पूछकर उनका खाता खाली कर दिया. पीड़ित नर्स ने अब माढ़ोताल थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

  • महिला नर्स ने SBI बैंक से ले रखा था पर्सनल लोन

लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ नर्स मोनिका शराबगी ने करमेता स्थित एसबीआई बैंक में खाता खुलवाया था और यही से उन्होंने पर्सनल लोन भी ले रखा था. महिला नर्स अपना बैंक लोन क्लोज करना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने सात लाख रुपए फिक्स भी कर दिए. 28 मार्च को उनके पास सुरेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति का कॉल आता है और वो अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर नर्स से एसबीआई का एक एप डाउनलोड करवाता है और पासवर्ड पूछकर उनके खाते में जमा करीब सात लाख रुपए उड़ा देता है.

  • महिला नर्स आ गई ठग की बातों में और कर दी ये गलती

साइबर पुलिस-सरकार और बैंक द्वारा समय समय पर लोगों को अवगत करवाया जाता है कि कभी भी किसी की बातों में न आकर अपनी बैंक डीटेल न दें. बावजूद इसके नर्स ठग की बातों में आ गई और गवा दिए अपने साथ लाख रुपए बैंक अधिकारी बनकर ठग ने नर्स को अपनी बातों मे उलझाया और पासवर्ड पूछ लिया. नर्स ने भी पासवर्ड बताया और फिर खाता खाली हो गया.

रात में अनजान नंबर से आये वीडियो कॉल तो हो जाएं सावधान, नहीं तो...

  • महिला नर्स पति के साथ पहुंची थाने दर्ज कराई रिपोर्ट

महिला नर्स मोनिका को अब तक पता चल चुका था क़ि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. लिहाजा वह अपने पति के साथ माढ़ोताल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई, बहरहाल अब माढ़ोताल थाना पुलिस राज्य साइबर पुलिस के साथ ठगी करने वाले कि तैयारी में जुट गई है.

जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ एक महिला नर्स के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ठग ने महिला नर्स से बैंक अधिकारी बनकर बात की और बातों ही बात में पासवार्ड पूछकर उनका खाता खाली कर दिया. पीड़ित नर्स ने अब माढ़ोताल थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

  • महिला नर्स ने SBI बैंक से ले रखा था पर्सनल लोन

लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ नर्स मोनिका शराबगी ने करमेता स्थित एसबीआई बैंक में खाता खुलवाया था और यही से उन्होंने पर्सनल लोन भी ले रखा था. महिला नर्स अपना बैंक लोन क्लोज करना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने सात लाख रुपए फिक्स भी कर दिए. 28 मार्च को उनके पास सुरेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति का कॉल आता है और वो अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर नर्स से एसबीआई का एक एप डाउनलोड करवाता है और पासवर्ड पूछकर उनके खाते में जमा करीब सात लाख रुपए उड़ा देता है.

  • महिला नर्स आ गई ठग की बातों में और कर दी ये गलती

साइबर पुलिस-सरकार और बैंक द्वारा समय समय पर लोगों को अवगत करवाया जाता है कि कभी भी किसी की बातों में न आकर अपनी बैंक डीटेल न दें. बावजूद इसके नर्स ठग की बातों में आ गई और गवा दिए अपने साथ लाख रुपए बैंक अधिकारी बनकर ठग ने नर्स को अपनी बातों मे उलझाया और पासवर्ड पूछ लिया. नर्स ने भी पासवर्ड बताया और फिर खाता खाली हो गया.

रात में अनजान नंबर से आये वीडियो कॉल तो हो जाएं सावधान, नहीं तो...

  • महिला नर्स पति के साथ पहुंची थाने दर्ज कराई रिपोर्ट

महिला नर्स मोनिका को अब तक पता चल चुका था क़ि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. लिहाजा वह अपने पति के साथ माढ़ोताल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई, बहरहाल अब माढ़ोताल थाना पुलिस राज्य साइबर पुलिस के साथ ठगी करने वाले कि तैयारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.