ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फाइव स्टार फैसिलिटी में रहेंगे, 3 दिन का धार्मिक आयोजन - सांसद राकेश सिंह

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री 3 दिन के धार्मिक आयोजन के लिए जबलपुर पहुंचे हैं. खास बात ये है कि शास्त्री चार्डर्ट विमान से यहां पहुंचे. वे यहां फाइव स्टार व्यवस्थाओं के बीच रहेंगे.

Bageshwar Dham
चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:16 PM IST

जबलपुर। 3 दिन के धार्मिक आयोजन के लिए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर पहुंच गए हैं. वे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उतरे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिनी कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के पनागर में किया जा रहा है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के रोज आने की उम्मीद है. इसकी व्यवस्थाओं में जबलपुर प्रशासन का लगभग पूरा अमला लगा हुआ है. भाजपा नेता और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

Bageshwar Dham
फाइव स्टार फैसिलिटी में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री

रहने के लिए फाइव स्टार व्यवस्था: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए यहां फाइव स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. उनके ठहरने के लिए एक मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत को फाइव स्टार होटल की सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. पनागर में जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आयोजन होना है, उस जगह पर करोड़ों रुपए खर्च कर 1,00,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

बागेश्वर धाम से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Bageshwar Dham
3 दिन का धार्मिक आयोजन

भाजपा का राजनीतिक-धार्मिक आयोजन: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इस धार्मिक आयोजन के लिए जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदू ने बुलाया है. हालांकि, उनका कहना है कि यह राजनीतिक आयोजन नहीं है. लेकिन लाखों लोगों को आमंत्रित करने के बाद करोड़ों रुपए खर्च कर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को विपक्ष राजनीतिक चश्मे से देख रहा है. इस आयोजन में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर निगम से भी मदद मांगी गई है, जहां कांग्रेस सत्ता में है. महापौर जगत बहादुर अन्नू का कहना है कि वे खुद सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन उन्होंने बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हुई पूरी सुविधाएं इस आयोजन के लिए की हैं. ऐसे में इस आयोजन का राजनीतिक लाभ किसको मिलेगा, यह तो वक्त ही तय करेगा लेकिन इससे जबलपुर में धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक हलचल जरूर बढ़ गई है.

जबलपुर। 3 दिन के धार्मिक आयोजन के लिए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर पहुंच गए हैं. वे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उतरे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिनी कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के पनागर में किया जा रहा है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के रोज आने की उम्मीद है. इसकी व्यवस्थाओं में जबलपुर प्रशासन का लगभग पूरा अमला लगा हुआ है. भाजपा नेता और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

Bageshwar Dham
फाइव स्टार फैसिलिटी में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री

रहने के लिए फाइव स्टार व्यवस्था: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए यहां फाइव स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. उनके ठहरने के लिए एक मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत को फाइव स्टार होटल की सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. पनागर में जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आयोजन होना है, उस जगह पर करोड़ों रुपए खर्च कर 1,00,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

बागेश्वर धाम से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Bageshwar Dham
3 दिन का धार्मिक आयोजन

भाजपा का राजनीतिक-धार्मिक आयोजन: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इस धार्मिक आयोजन के लिए जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदू ने बुलाया है. हालांकि, उनका कहना है कि यह राजनीतिक आयोजन नहीं है. लेकिन लाखों लोगों को आमंत्रित करने के बाद करोड़ों रुपए खर्च कर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को विपक्ष राजनीतिक चश्मे से देख रहा है. इस आयोजन में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर निगम से भी मदद मांगी गई है, जहां कांग्रेस सत्ता में है. महापौर जगत बहादुर अन्नू का कहना है कि वे खुद सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन उन्होंने बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हुई पूरी सुविधाएं इस आयोजन के लिए की हैं. ऐसे में इस आयोजन का राजनीतिक लाभ किसको मिलेगा, यह तो वक्त ही तय करेगा लेकिन इससे जबलपुर में धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक हलचल जरूर बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.