ETV Bharat / state

आयुध निर्माणी दिवस पर मिला अवार्ड, दुसरे दिन गई जान - Jabalpur News

आयुध निर्माणी दिवस जिस कर्मचारी को दीर्यकालीन सेवा के अवार्ड मिला दुसरे दिन उसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में जान चली गई.

Award received on Ordnance Factory Day
आयुध निर्माणी दिवस पर मिला अवार्ड
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:05 PM IST

जबलपुर। आयुध निर्माणी दिवस पर जिस कर्मचारी को ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनरल मैनेजर ने दीर्यकालीन सेवा के अवार्ड से नवाजा था. दुसरे दिन उस कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इतना ही नहीं फैक्ट्री में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी सहित एक अन्य का भी निधन हो गया. मृतक परमिंदर शेट्टी अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर जा रहा था, तभी सिवनी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • फैक्ट्री के एसयू सेक्शन में पदस्थ थे परमिंदर सेठी

ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के एसयू सेक्शन में पदस्थ परमिंदर सिंह सेठी को कल आयुध निर्माणी दिवस पर पुरस्कृत किया गया था. जब परमिंदर सिंह सेठी को यह पुरस्कार मिल रहा था उस दौरान उनके दोस्त और परिजन काफी खुश थे, लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि उनके अवार्ड मिलने की खुशी महज चंद घंटों की है. अचानक परमिंदर सिंह सेठी की हुई मौत के बाद से समूची फैक्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

  • ग्वारीघाट पंचशील नगर के निवासी हैं मृतक

कार में सवार मृतक परमिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह, घायल बच्ची रववुल शेट्टी, ग्वारीघाट पंचशील नगर जबलपुर के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर जा रहे थे.

जबलपुर। आयुध निर्माणी दिवस पर जिस कर्मचारी को ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनरल मैनेजर ने दीर्यकालीन सेवा के अवार्ड से नवाजा था. दुसरे दिन उस कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इतना ही नहीं फैक्ट्री में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी सहित एक अन्य का भी निधन हो गया. मृतक परमिंदर शेट्टी अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर जा रहा था, तभी सिवनी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • फैक्ट्री के एसयू सेक्शन में पदस्थ थे परमिंदर सेठी

ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के एसयू सेक्शन में पदस्थ परमिंदर सिंह सेठी को कल आयुध निर्माणी दिवस पर पुरस्कृत किया गया था. जब परमिंदर सिंह सेठी को यह पुरस्कार मिल रहा था उस दौरान उनके दोस्त और परिजन काफी खुश थे, लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि उनके अवार्ड मिलने की खुशी महज चंद घंटों की है. अचानक परमिंदर सिंह सेठी की हुई मौत के बाद से समूची फैक्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

  • ग्वारीघाट पंचशील नगर के निवासी हैं मृतक

कार में सवार मृतक परमिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह, घायल बच्ची रववुल शेट्टी, ग्वारीघाट पंचशील नगर जबलपुर के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.