जबलपुर। बरगी थाना जबलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में गुरुवार देर रात चोरों ने लूट की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोगों की सर्तकता से चोर लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया के बाथरूम की दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी और वह जब दीवार को तोड़ रहे थे तभी इलाके के लोग जाग गए. लोगों ने बैंक की ओर कई आवाजें लगाई जिसके कारण चोर उलटे पांव भाग निकले.
Juda Strike: सरकार ने कहा HC के आदेश का करें पालन, जूडा मांगों पर अड़ा
- चोरों की तलाश
चोरों की इस हरकत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस को घटना की शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस ने दावा किया कि चोरी की कोशिश करने वाले बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर बैंक की लापरवाही भी सामने आ रही है, बैंक की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा काई भी सुरक्षाकर्मी रात में तैनात नहीं किया गया था. हालांकि बैंक में एक गार्ड रखा गया है जो बैंक खुलने पर दिन में ही तैनात रहता है.