जबलपुर। इंदौर से जबलपुर आने वाला एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसका नाम धर्मेंद्र सिंह है, जो बिछिया का रहने वाला है. धर्मेंद्र सिंह दो दिन पहले जबलपुर पहुंचा था, जिसे बाइपास से अस्पताल भेजा गया था. जिसकी आईसीएमआर लैब से सोमवार की सुबह रिपोर्ट में कोविड19 पॉजिटिव आई है.
बिछिया मण्डला का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह, इंदौर से ट्रक में 18 अप्रैल को जबलपुर आया था. कटंगी बायपास चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उसका स्वास्थ परीक्षण किया गया और वहीं से उसे सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया था. गौरतलब है कि, इंदौर से ही जावेद खान जबलपुर आया था, वो भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव निकला था.