जबलपुर। पत्नी के रूठ कर मायके चल जाने से व्यथित होकर एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब उसकी मां ने उसे फांसी के फंदे से लटका देखा तो गोराबाजार थाना में सूचना देकर पड़ोसियों की मदद से तत्काल उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पति-पत्नी का हुआ था विवाद
घटना गोराबाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी कजरवारा की बताई जा रही है. घटना के संबंध में एसआई विश्वेश्रवर वर्मा ने बताया कि शिवपुरी कजरवारा के रहने वाले पवन खरे का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई, पति के लाख मनाने के बाद भी पत्नी नहीं रुकी, जिससे व्यथित होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मजदूरी करता था मृतक पवन
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पवन खरे मजदूरी करता था, उसके दो बच्चे हैं. पत्नी से आए दिन उसका किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, लेकिन इस बाद विवाद इतना बढ़ा कि उसकी पत्नी घर छोड़क मायके चली गई, इस दौरान उसके पति ने उसे मनाने की लाख कोशिश की लेकिन वो नहीं माना, पत्नी के मायके जाते ही पति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.