जबलपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली के आरोपों के बाद जबलपुर में सियासत गर्म है. मस्जिद की देखरेख करने वाले अबरार अली ने बताया कि मुजम्मिल अली के चाचा आजाद अली ने मस्जिद में एक दुकान किराए से लेकर उसे शासकीय उचित मूल्य पर 5 हजार रुपए मासिक किराए पर दे दी थी. आजाद अली स्वयं 5 हजार रुपए लेकर मस्जिद ट्रस्ट में एक हजार रुपए दिया करते थे. उस पर जब मनाही की गई तो दोनो पक्षों में विवाद हो गया. ये घटना 15 अप्रैल की है, जिस पर ओमती थाने में दोनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.
मस्जिद कमेटी की गृह मंत्री से अपील : मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार अली ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि जो भी आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच हो. अबरार अली ने बताया कि आजाद अली के दो भाई भाजपा में हैं, जबकि 2 कांग्रेस में हैं. अबरार अली के मुताबिक शिकायत इस लिए भी हो रही है कि मस्जिद परिसर की दुकान जो सालो से आजाद अली को दी गई थी, वो वापस ले ली गई है. इस वजह से वह इस तरह की शिकायत और आरोप लगा रहे हैं. इधर, इस घटना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी ओमती को जाँच के निर्देश दिए हैं
गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरा कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन, बीजेपी मुख्यालय में दो घंटे रुकेंगे
पुलिस जांच में जुटी : इस मामले पर थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल का कहना है कि 15 अप्रैल को छोटी ओमती मस्जिद में दो पक्ष में विवाद हो गया था. इस पर मस्जिद कमेटी के अबरार अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं आजाद अली ने भी अबरार अली और अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत बताई थी, जिस पर पुलिस जाँच कर रही है. जबलपुर से भोपाल पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने जिस तरह की शिकायत गृहमंत्री को नरोत्तम मिश्रा से की है, उसका दूसरा पक्ष उचित जाँच की माँग कर रहा है. ओमती थाना पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.