ETV Bharat / state

Jabalpur: नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा रानी दुर्गावती कॉलेज, अधिकारी भी मान रहे गलती - रानी दुर्गावती कॉलेज नियमों के विरुद्ध संचालित

मध्य प्रदेश में नियमों का ताक पर रख कर कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं. वहीं अब सामने आया है, कि इनमें नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं.

action on nursing colleges in mp
नियमों को ताक पर रखकर संचालित होता कॉलेज
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 4:00 PM IST

नियमों को ताक पर रखकर संचालित होता कॉलेज

जबलपुर। मध्यप्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे निजी नर्सिंग कॉलेजों पर तो कार्रवाई हो रही है, लेकिन इस फेहरिस्त में सरकारी नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जबलपुर का रानी दुर्गावती शासकीय नर्सिंग कॉलेज भी नियमों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है. वहीं मापदंडों को दरकिनार कर संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज की खामियों को अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं.

मांगों को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, रानी दुर्गावती कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

खामियों को अधिकारी भी कर रहे स्वीकर: रानी दुर्गावती एलगिन हॉस्पिटल के हिस्से में संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है. अस्पताल की बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज संचालित होने की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अब जगह कम पड़ने लगी है. सरकारी नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग अंग्रेजों के जमाने की है, जो नर्सिंग कॉलेज के मापदंड को पूरा नहीं करती है. वहीं कॉलेज में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध नहीं है. इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने कुछ माह पहले मेडिकल कॉलेज के पास 3 एकड़ सरकारी जमीन तो ले ली है, लेकिन दो विभागों के बीच पैसों के लेनदेन के चलते जमीन पर अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. मापदंडों को दरकिनार कर संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज की खामियों को अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं.

Government Nursing College
सरकारी नर्सिंग कॉलेज

राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं परेशान, रिजल्ट में कई खामियां

जल्द शुरु होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण: संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, वह पर्याप्त नहीं है. इसकी पूर्ति के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अधिकारियों का कहना है कि अगर एल्गिन हॉस्पिटल से नर्सिंग कॉलेज अलग हो जाता है तो एल्गिन अस्पताल का विस्तार किया जाएगा. जिससे मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी. उम्मीद है की जल्द ही जमीन पर नर्सिंग कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा. जो पूरे मापदंड के साथ बनाया जाएगा.

नियमों को ताक पर रखकर संचालित होता कॉलेज

जबलपुर। मध्यप्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे निजी नर्सिंग कॉलेजों पर तो कार्रवाई हो रही है, लेकिन इस फेहरिस्त में सरकारी नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जबलपुर का रानी दुर्गावती शासकीय नर्सिंग कॉलेज भी नियमों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है. वहीं मापदंडों को दरकिनार कर संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज की खामियों को अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं.

मांगों को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, रानी दुर्गावती कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

खामियों को अधिकारी भी कर रहे स्वीकर: रानी दुर्गावती एलगिन हॉस्पिटल के हिस्से में संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है. अस्पताल की बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज संचालित होने की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अब जगह कम पड़ने लगी है. सरकारी नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग अंग्रेजों के जमाने की है, जो नर्सिंग कॉलेज के मापदंड को पूरा नहीं करती है. वहीं कॉलेज में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध नहीं है. इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने कुछ माह पहले मेडिकल कॉलेज के पास 3 एकड़ सरकारी जमीन तो ले ली है, लेकिन दो विभागों के बीच पैसों के लेनदेन के चलते जमीन पर अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. मापदंडों को दरकिनार कर संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज की खामियों को अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं.

Government Nursing College
सरकारी नर्सिंग कॉलेज

राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं परेशान, रिजल्ट में कई खामियां

जल्द शुरु होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण: संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, वह पर्याप्त नहीं है. इसकी पूर्ति के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अधिकारियों का कहना है कि अगर एल्गिन हॉस्पिटल से नर्सिंग कॉलेज अलग हो जाता है तो एल्गिन अस्पताल का विस्तार किया जाएगा. जिससे मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी. उम्मीद है की जल्द ही जमीन पर नर्सिंग कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा. जो पूरे मापदंड के साथ बनाया जाएगा.

Last Updated : Feb 10, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.