जबलपुर। पाटन तहसील में एक महिला पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. ये रिश्वत महिला पटवारी ने साथी महेंद्र के जरिए ली थी. लोकायुक्त की कार्रवाई में सामने आया है कि महिला पटवारी निशा चौधरी ने अनिल पटेल जमीन के बंटवारे मामले में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद 18 हजार में सौदा तय हुआ. जिसमें तहसीलदार का हिस्सा भी शामिल था.
पीड़ित ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की. जिसके बाद टीम छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को निजी कर्मचारी के माध्यम से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ये बात भी सामने आई है कि इन रुपयों में 15 हजार रुपए तहसीलदार को दिये जाने थे. जबकि 3 हजार रुपए पटवारी को. पीड़ित ने बताया कि वह काफी समय से जमीन के बंटवारे लिए तहसील कार्यलय के चक्कर लगा रहा था. जिसके बाद पटवारी ने उनसे पैसों की मांग की. जिसके बाद उसने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की.
पटवारी व तहसीलदार फरार
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि आरोपी महिला पटवारी, उनके निजी कर्मचारी व तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद से ही पटवारी व तहसीलदार गौरव पांडे फरार हैं.