ETV Bharat / state

शराब माफिया ने की थी सगे भाइयों की हत्या, खुलासा कर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर जिले में मंगलवार देर रात हुई दो सगे भाइयों के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. इनमे से एक आरोपी नाबालिग है. जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:20 PM IST

जबलपुर। जिले में मंगलवार देर रात हुई दो सगे भाइयों के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमे से एक आरोपी नाबालिग है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, मंगलवार की रात को दुर्गा नगर मे रहने वाले सगे भाई प्रकाश और रोशन ठाकुर की घर लौटते वक्त आरोपियों ने पीछे से लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया. जिससे प्रकाश और रोशन घायल होकर गिर गए. तब आरोपियों ने उनके सिर पर पत्थर पटक कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस मामले मे जांच करते हुए उसी क्षेत्र मे रहने वाले मोहित गुप्ता, गोलू कुरैशी, आकाश और दीपक झारिया समेत एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकडे गए आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं. विरोध करने पर आरोपियों का मृतकों के साथ कई बार विवाद भी हुआ था. जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

सीएसपी अखिल वर्मा ने बताया कि, आरोपियों का मृतकों के साथ पहले भी विवाद हुआ था. इसी वजह से आरोपियों ने प्रकाश और रोशन को जान से मारने का प्लान बना लिया था. वहीं मंगलवार को मौका पाकर उन्होंने दोनों भाइयों की हत्या कर दी.

जबलपुर। जिले में मंगलवार देर रात हुई दो सगे भाइयों के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमे से एक आरोपी नाबालिग है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, मंगलवार की रात को दुर्गा नगर मे रहने वाले सगे भाई प्रकाश और रोशन ठाकुर की घर लौटते वक्त आरोपियों ने पीछे से लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया. जिससे प्रकाश और रोशन घायल होकर गिर गए. तब आरोपियों ने उनके सिर पर पत्थर पटक कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस मामले मे जांच करते हुए उसी क्षेत्र मे रहने वाले मोहित गुप्ता, गोलू कुरैशी, आकाश और दीपक झारिया समेत एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकडे गए आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं. विरोध करने पर आरोपियों का मृतकों के साथ कई बार विवाद भी हुआ था. जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

सीएसपी अखिल वर्मा ने बताया कि, आरोपियों का मृतकों के साथ पहले भी विवाद हुआ था. इसी वजह से आरोपियों ने प्रकाश और रोशन को जान से मारने का प्लान बना लिया था. वहीं मंगलवार को मौका पाकर उन्होंने दोनों भाइयों की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.