जबलपुर। कलेक्टर छवि भारद्वाज से जनसुनवाई के दौरान बदतमीजी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. कलेक्टर छवि भारद्वाज लोगों की शिकायतें सुन रही थी तभी अनिल चंसोरिया नाम का शख्स ने चिल्लाना शुरु कर दिया. यह शख्स मंत्री की सिफारिश के साथ बीमारी के कुछ बिल लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था.
इसके बाद जब अनिल नाम के इस जनसुनवाई व्यक्ति ने चिल्लाना शुरु किया तो कलेक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने का आदेश दे दिया. लेकिन इतना सुनते ही आरोपी ने दौड़ लगा दी. कलेक्टर की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों ने अनिल नाम के उस शख्स को पकड़ लिया.बताया जा रहा है जिनबिलोको अनिल चंसोरिया कलेक्टर से पास कराना चाहता था वे फर्जी है.
चौंकाने वाली बात ये है कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन 100 मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस तकरीबन आधे घंटे बाद पहुंची. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है.