ETV Bharat / state

जबलपुरः युवती ने नर्मदा पुल से कूदकर दी जान, आत्महत्या करने का कारण अभी साफ नहीं - girl jumped of the bridge

जबलपुर में एक युवती ने नर्मदा पुल के खिरहनी घाट से कूदकर खुदकुशी कर ली. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. युवती ने किस वजह से आत्महत्या की फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

नर्मदा पुल का खिरहनी घाट
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:33 PM IST

जबलपुर। जिले में बने नर्मदा पुल स्थित खिरहनी घाट पर एक युवती ने पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली दी. अभी युवती द्वारा आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हुआ है.

युवती ने नर्मदा पुल से कूदकर दी जान

⦁ पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 19 वर्ष थी.
⦁ युवती जयंती रजक निवासी परसवाड़ा घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी.
⦁ अचानक युवती ने ख़िरहनी घाट में बने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी.
⦁ जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गयी.

युवती ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच पुलिस हर एंगल से जोड़ कर कर रही है.

जबलपुर। जिले में बने नर्मदा पुल स्थित खिरहनी घाट पर एक युवती ने पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली दी. अभी युवती द्वारा आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हुआ है.

युवती ने नर्मदा पुल से कूदकर दी जान

⦁ पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 19 वर्ष थी.
⦁ युवती जयंती रजक निवासी परसवाड़ा घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी.
⦁ अचानक युवती ने ख़िरहनी घाट में बने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी.
⦁ जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गयी.

युवती ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच पुलिस हर एंगल से जोड़ कर कर रही है.

Intro:एंकर- जबलपुर में बने नर्मदा पुल स्थित खिरहनी घाट पर युवती ने पुल से छलांग लगा दी जहाँ मौके पर ही युवती की मौत हो गयी पुलिस ने बताया कि मृतका 19 वर्षीय जयंती रजक निवासी परसवाड़ा घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी युवती अचानक युवती ने ख़िरहनी घाट में बने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी जहा युवती की मौके पर ही मौत हो गयी Body:पुलिस का कहना है युवती ने किन कारणों से आत्महत्या की है बही पुलिस हर एंगल से जोड़ कर जांच कर रही है

बाइट -रोहित कुमार जांच पुलिस अधिकारी
बाइट - प्रत्यक्ष दर्षीConclusion:बहरहाल पुलिस युवती को मौत लेकर जांच में जुट गई है आखिर युवती ने यह कदम किन कारणों से उठाया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.