ETV Bharat / state

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगाए गए 32 CCTV कैमरे, हर गतिविधी पर रहेगी नजर - जबलपुर में हालात बेकाबू

जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से अस्पतालों में मरीजों और उन्हें मिलने वाले ट्रीटमेंट पर नजर रखी जाएगी. बता दे, अस्पतालों में लगातार लोगों के द्वारा सही इलाज ना मिलने और डाॅक्टरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे.

cctv at hospital
अस्पताल में लगे सीसीटीवी
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:52 AM IST

जबलपुर। जिले में लगातार कोविड सेंटरों से आ रही डाॅक्टरों और स्टाफ की शिकयत के बाद अब अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इनका डिस्प्ले अस्पताल के बाहर एक पड़े टीवी स्क्रीन पर दिया गया है.

वार्ड में लगे 32 सीसीटीवी

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. इस समय यहां पर 500 के लगभग मरीज हैं. इन मरीजों के पास परिवार के लोग नहीं पहुंच पाते, इसकी वजह से ना सिर्फ परिवार के लोगों में बेचैनी बनी रहती है, बल्कि कई ऐसी शिकायतें भी सामने आई हैं, कि वार्ड के भीतर बहुत अव्यवस्था है. डॉक्टर मरीजों को पर्याप्त समय नहीं दे रहे हैं. लोगों को सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसके कई वीडियो भी वायरल हुए, कुछ मरीजों ने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भी लिखे. जिससे मरीज के परिजन अंदर के हालात के बारे में जायजा ले सकें और यदि कहीं कोई लापरवाही हो, तो उसकी जानकारी भी मिल सके. जबलपुर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, तो जबलपुर में हालात बेकाबू हो जाएंगे.

जबलपुर। जिले में लगातार कोविड सेंटरों से आ रही डाॅक्टरों और स्टाफ की शिकयत के बाद अब अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इनका डिस्प्ले अस्पताल के बाहर एक पड़े टीवी स्क्रीन पर दिया गया है.

वार्ड में लगे 32 सीसीटीवी

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. इस समय यहां पर 500 के लगभग मरीज हैं. इन मरीजों के पास परिवार के लोग नहीं पहुंच पाते, इसकी वजह से ना सिर्फ परिवार के लोगों में बेचैनी बनी रहती है, बल्कि कई ऐसी शिकायतें भी सामने आई हैं, कि वार्ड के भीतर बहुत अव्यवस्था है. डॉक्टर मरीजों को पर्याप्त समय नहीं दे रहे हैं. लोगों को सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसके कई वीडियो भी वायरल हुए, कुछ मरीजों ने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भी लिखे. जिससे मरीज के परिजन अंदर के हालात के बारे में जायजा ले सकें और यदि कहीं कोई लापरवाही हो, तो उसकी जानकारी भी मिल सके. जबलपुर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, तो जबलपुर में हालात बेकाबू हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.