ETV Bharat / state

बरगी बांध के 15 गेट खुलते ही 25 फीट तक बढ़ा नर्मदा का पानी, खुद को भी नहीं बचा पाये 'भगवान' - बरगी बांध 15 गेट खुला

पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को एक मीटर तक खोल दिया गया है और करीब 2500 घनमीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.

पानी में डूबा मंदिर
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:46 PM IST

जबलपुर। बरगी बांध के केचमेंट इलाके में लगातार बारिश से बरगी बांध पूरी तरह भर गया है. बांध के अधिकतम स्तर 422.7 मीटर तक जलभराव हो गया है. पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को एक मीटर तक खोल दिया गया है और करीब 2500 घनमीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. लिहाजा जबलपुर के ग्वारीघाट में सामान्य दिनों से 25 फीट ऊपर पानी बह रहा है.


बांध के गेट खोलने के चलते नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर के बरगी बांध में सामान्य दिनों की अपेक्षा पानी लगभग 20 फीट ऊपर बह रहा है. जिसके बाद मंदिर का आधा हिस्सा डूब गया है. वहीं घाट पर लगी दुकानें हटा दी गई है. पंडों के मंडप भी अलग कर दिए गए हैं. उफनती नर्मदा की वजह से घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं. ग्वारी घाट पर बीच नर्मदा में बने एक मंदिर के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा है.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए


जलभराव के बाद कई लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं पानी में उतरने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. अचानक बढ़े पानी की वजह से नाविकों का रोजगार भी चौपट हो गया है, इसलिए वे घाट पर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवा रहे हैं. पानी में उतरने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं.

जबलपुर। बरगी बांध के केचमेंट इलाके में लगातार बारिश से बरगी बांध पूरी तरह भर गया है. बांध के अधिकतम स्तर 422.7 मीटर तक जलभराव हो गया है. पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को एक मीटर तक खोल दिया गया है और करीब 2500 घनमीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. लिहाजा जबलपुर के ग्वारीघाट में सामान्य दिनों से 25 फीट ऊपर पानी बह रहा है.


बांध के गेट खोलने के चलते नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर के बरगी बांध में सामान्य दिनों की अपेक्षा पानी लगभग 20 फीट ऊपर बह रहा है. जिसके बाद मंदिर का आधा हिस्सा डूब गया है. वहीं घाट पर लगी दुकानें हटा दी गई है. पंडों के मंडप भी अलग कर दिए गए हैं. उफनती नर्मदा की वजह से घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं. ग्वारी घाट पर बीच नर्मदा में बने एक मंदिर के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा है.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए


जलभराव के बाद कई लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं पानी में उतरने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. अचानक बढ़े पानी की वजह से नाविकों का रोजगार भी चौपट हो गया है, इसलिए वे घाट पर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवा रहे हैं. पानी में उतरने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं.

Intro:बरगी बांध 99% तक भरा बांध के 15 गेटों को 1 मीटर तक खोला गया 2500 घन फिट पानी प्रति सेकंड नर्मदा में छोड़ा जा रहा है जबलपुर के ग्वारीघाट में सामान्य दिनों से 25 फीट ऊपर बह रहा है पानी


Body:जबलपुर बरगी बांध के केचमेंट इलाके में लगातार बारिश हो रही है इसकी वजह से बरगी बांध पूरा भर गया है और उसका अधिकतम स्तर 422 दशमलव 7 मीटर तक जलभराव हो गया है लेकिन लगातार हो रही बारिश की चलते बांध में तेजी से पानी बढ़ रहा है पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को 1 मीटर तक खोल दिया गया है और लगभग 25 सो घन मीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है इसकी वजह से नर्मदा में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है जबलपुर के बरगी बांध में सामान्य दिनों की अपेक्षा पानी लगभग 20 फीट ऊपर बह रहा है घाट पर लगी दुकाने हटा दी गई है पंडों के मंडप भी अलग कर दिए गए हैं उफनती नर्मदा की वजह से घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं बारी घाट में बीच नर्मदा में बने एक मंदिर के ऊपर लगभग 5 फीट पानी बह रहा है हालांकि पानी के तेज बहाव की वजह से पूरा इलाका खतरनाक लेकिन खूबसूरत हो गया है इसलिए कई लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं यहां पानी में उतरने वालों को रोकने के लिए प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं है अचानक से बड़े पानी की वजह से नाविकों का रोजगार भी चौपट हो गया है इसलिए वे घाट पर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवा रहे हैं और पानी में उतरने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं ताकि गहरे पानी में फंसकर किसी की जान ना जा सके


Conclusion:byte मोहन बर्मन नाविक
बाइट प्रमोद पटेल नाविक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.