जबलपुर। फीस के नाम पर सरकार शायद छात्रों से जबरन वसलूी का मन चुकी है. जिस परीक्षा की मुख्य फीस 900 है, उसी परीक्षा की लेट फीस 10 हजार रुपये है और वह भी 10वीं जैसी महत्वपूर्ण बोर्ड परीक्षा में. सरकार के इस प्रकार के आदेश बोर्ड परीक्षा में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जबलपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं की परीक्षा करवाता है. दसवीं की परीक्षा में सामान्य तौर पर छात्रों को परीक्षा देने के लिए मात्र 900 की फीस जमा करनी पड़ती है यदि कोई छात्र समय पर फीस जमा नहीं कर पाया तो वह 10 हजार रुपये लेट फीस भरकर परीक्षा दे सकता है.
वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक राजेश तिवारी का कहना है कि फीस निर्धारण करने का काम मंडल करता है और मंडल इसमें मंत्रालय की सहमति लेता है. इसलिए यदि किसी को आपत्ति है तो वह मंडल के स्तर पर करें. हम फीस के मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं.