जबलपुर। राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे भारत में तैयारियां चल रही हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी राम मंदिर समर्पण निधि जुटा रहे हैं. आज राष्ट्रीय मुस्लिम मंच कार्यक्रम समरसता संदेश में संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश शामिल हुए. जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम भाइयों और बहनों से समर्पण निधि मांगी. संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश के आग्रह पर राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान दिया गया.
- सलाम पढ़कर कमाए पैसे बच्चे ने मंदिर के लिए दिए दान
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के समरसता संदेश कार्यक्रम में 10 साल का एक बच्चा कार्यक्रम का केंद्र बना रहा. ईशान नाम के बच्चे ने 920 सलाम पढ़कर कमाए रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिए. ईशान ने बताया कि भारत का हर बच्चा, बूढ़ा, जवान राम मंदिर समर्पण निधि के लिए दिल खोल कर राशि दे रहा है. ईशान के अलावा और भी कई लोगों ने समर्पण निधि संघ के वरिष्ठ प्रचारक को मंदिर निर्माण के लिए राशि सौंपी.
- संघ प्रचारक के अलावा यह रहे मौजूद
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश के अलावा गौ कल्याण बोर्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संत स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज, डॉ जितेंद्र जामदार सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहें.