जबलपुर। संस्कारधानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ होंगे. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर की गैरिसन मैदान में हो रहा है, यहां एक साथ 15 हजार और पूरे जबलपुर में 1 लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे. इसी के तहत जबलपुर के अंध मुक स्कूल के बच्चों को भी योग सिखाया जा रहा है, इनके साथ ट्रांसजेंडर, साधु-संत और बच्चों को भी 21 जून के लिए तैयार किया जा रहा है.
उपराष्ट्रपति को निमंत्रण: भारत का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम जबलपुर को करने का अवसर मिला है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ होंगे. उपराष्ट्रपति को जबलपुर के सांसद राकेश सिंह निमंत्रण पत्र देकर आए हैं, उपराष्ट्रपति के साथ ही इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई राजनेता एक साथ योग करते हुए नजर आएंगे.
गैरिसन मैदान में तैयारियां: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन मैदान में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के लिए 45 मिनट का एक योग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है, जो एक साथ किया जाएगा. गैरिसन मैदान में 5 हजार लोग एक साथ योग करेंगे और इसी से लगे हुए एक दूसरे मैदान में 10 हजार लोग एक साथ योग करेंगे, पूरे कार्यक्रम की लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है. योग करने आने वाले 15 हजार लोगों को एक किट भी शासन की द्वारा दिए जा रही है, जिसे योग अभ्यास करने वाले अपने साथ ले जाएंगे.
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का कहना है कि "केवल गैरिसन मैदान में ही नहीं बल्कि पूरे जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. गैरिसन मैदान के अलावा जबलपुर की हर ग्राम पंचायत में योग का कार्यक्रम किया जाएगा, जबलपुर की पहचान से जुड़े हुए भेड़ाघाट में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर मदन महल केले में भी योग अभ्यास किया जाएगा. इसके साथ ही जबलपुर शहर के 50 उद्यानों में भी एक ही समय पर 1 तरीके से योग करते हुए लोग नजर आएंगे."
Also Read: |
समय से पहले स्कूल खोले: मध्यप्रदेश में शासन 20 तारीख से स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चलते जबलपुर में योग में हिस्सा लेने वाले बच्चों को स्कूलों में बुला लिया गया है. जबलपुर के अंध मुक विद्यालय में बच्चों को योग सिखाया जा रहा है, इसके अलावा जबलपुर के ट्रांसजेंडर और साधु-संतों से अपील की गई है कि वह भी अपने दल बल के साथ योग के इस आयोजन में हिस्सा लें.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जबलपुर कलेक्टर का कहना है कि "मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 15 हजार और जबलपुर में लगभग 1 लाख से अधिक लोग इस आयोजन में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की कोशिश से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुरू हुआ, लेकिन सरकार की यह कोशिश अभी तक सरकारी ही नजर आ रही है. योग भारत से शुरू हुआ, लेकिन भारत के आम आदमी के जीवन में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पा रहा है. अभी भी समाज का बहुत छोटा सा हिस्सा ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल किए हुए हैं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में होने वाले इस आयोजन से जबलपुर के लोगों में योग के प्रति कुछ रुझान जरूर बढ़ने की उम्मीद है."