इंदौर। इंदौर में लगातार युवती और महिलाओं के द्वारा युवकों को अपने जाल में फंसाया जाता है और फिर उनसे लूटपाट की जाती है. इसी कड़ी में इंदौर की विजयनगर पुलिस ने एक युवती के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ करने में भी जुटी है. विजय नगर थाने पर आकर फरियादी मनोज ने विजय नगर थाना प्रभारी को बताया कि उसके साथ एक युवती ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
युवती निजी कंपनी में काम करती है : इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की और कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी प्रियांशु बघेल, अदनाम ,गौतम कामत और अमन चौहान को गिरफ्तार किया है. प्रियांशी भोपाल के निजी कॉलेज में पढ़ाई कर चुकी है और इंदौर में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. गौतम पीएससी की तैयारी कर रहा है.
सोशल मीडिया से फंसाती थी युवकों को : पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला इंस्टाग्राम एवं फेसबुक के माध्यम से ऐसे युवकों को निशाना बनाती थी, जो काफी पैसे वाले होते थे. उनसे और अन्य माध्यमों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए इंदौर बुलाती थी. इसी दौरान जब युवक जाल में फंस जाते थे तो उन्हें सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की जाती थी. उन्होंने अभी तक कई लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया है. फरियादी मनोज ने पुलिस को कि युवती प्रियांशु उर्फ पीहू से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. पिछले दिनों प्रियांशु उर्फ पीहू ने उसे मिलने के लिए इंदौर बुलाया था. इसी दौरान जब वह यहां पर पहुंचा तो वह उसे गाड़ी से सुनसान इलाके में ले गई.
सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट : इसके बाद वहां पर उसके अन्य साथी गौतम अमन, अदनाम आ गए और उन्होंने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने की धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद फरियादी ने उन्हें अपनी सोने की अंगूठी, चेन व रुपए दे दिए और वहां से निकल गया. लेकिन इसी दौरान युवती के एक साथी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उनका कहना था कि पैसों की जरूरत और खुद का स्टार्टअप के लिए उन्होंने इस तरह की योजना बनाई. (Girl used to rob youths by trapping) (Girl and three youth arrested)