ETV Bharat / state

बेरोजगार युवाओं का सड़क पर प्रदर्शन, कोरोना की गाइडलाइन का भी नहीं किया जा रहा पालन

आज देशभर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है. शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज इंदौर में बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं द्वारा मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

Youth protested demanding employment
रोजगार की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 3:57 PM IST

इंदौर। राष्ट्र के नाम पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज इंदौर में बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं द्वारा मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया. शहर के भंवरकुआं चौराहे के पास यह प्रदर्शन किया गया और शासन से रोजगार मुहैया कराने के साथ विभिन्न मांगे की गई. भगत सिंह की जयंती के दिन आज से बेरोजगारी सप्ताह की शुरुआत की गई है. वहीं भगत सिंह के जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने की बात कही.

बेरोजगार युवाओं का सड़क पर प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है, कि सरकार केवल झूठे वादे करती है, रोजगार मुहैया नहीं कराती है. अब शासन को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी होगी, केवल वादों से कुछ नहीं होगा. वर्तमान में प्रदेश में कई भर्तियों के विज्ञापन जारी होने वाले हैं, जिनमें रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके. वर्तमान में कई ऐसे युवा साथी हैं, जो लंबे समय से भर्तियां नहीं निकलने से उम्र की सीमा को पार करने की स्थिति में हैं, ऐसे में जल्द ही भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाने चाहिए.

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने शासन की ओर से जारी गाइलाइन जमकर मखौल उड़ाया गया, न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग बल्कि अन्य प्रावधानों को भी ख्याल नहीं रखा गया, प्रदर्शन को लीड कर रहे दिनेश ठाकुर का कहना है, कि यहां आपको दिखाई दे रहा है, कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन नेता भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते,

कोरोना के कहर के बीच इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का इकट्ठा होना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, युवाओं के लिए खतरा बन सकता है, जरुरत है कि सभी को कोविड-19 के खिलाफ बनाई गई गाइड लाइन का पालन करना चाहिए,

इंदौर। राष्ट्र के नाम पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज इंदौर में बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं द्वारा मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया. शहर के भंवरकुआं चौराहे के पास यह प्रदर्शन किया गया और शासन से रोजगार मुहैया कराने के साथ विभिन्न मांगे की गई. भगत सिंह की जयंती के दिन आज से बेरोजगारी सप्ताह की शुरुआत की गई है. वहीं भगत सिंह के जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने की बात कही.

बेरोजगार युवाओं का सड़क पर प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है, कि सरकार केवल झूठे वादे करती है, रोजगार मुहैया नहीं कराती है. अब शासन को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी होगी, केवल वादों से कुछ नहीं होगा. वर्तमान में प्रदेश में कई भर्तियों के विज्ञापन जारी होने वाले हैं, जिनमें रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके. वर्तमान में कई ऐसे युवा साथी हैं, जो लंबे समय से भर्तियां नहीं निकलने से उम्र की सीमा को पार करने की स्थिति में हैं, ऐसे में जल्द ही भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाने चाहिए.

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने शासन की ओर से जारी गाइलाइन जमकर मखौल उड़ाया गया, न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग बल्कि अन्य प्रावधानों को भी ख्याल नहीं रखा गया, प्रदर्शन को लीड कर रहे दिनेश ठाकुर का कहना है, कि यहां आपको दिखाई दे रहा है, कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन नेता भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते,

कोरोना के कहर के बीच इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का इकट्ठा होना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, युवाओं के लिए खतरा बन सकता है, जरुरत है कि सभी को कोविड-19 के खिलाफ बनाई गई गाइड लाइन का पालन करना चाहिए,

Last Updated : Sep 28, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.