इंदौर। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान होकर एक युवक ने मौत को गले लगाने की कोशिश की. बता दें कि राजेन्द्र नगर के प्रतीक सेतु से युवक ने नीचे कूद कर जान देने की कोशिश की. जिसके बाद इस बात की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया है.
युवक राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका नाम गणेश बताया जा रहा है. फिलहाल युवक का इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है. युवक ग्रेजुएट है और कई बार प्रयास करने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग पाई थी, जिससे वो परेशान था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.