इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता लग पाया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
युवक मानसिक रूप से था बीमार
पुलिस ने बताया कि युवक के परिजन जब सहरी करने सुबह जागे तो, उन्होंने देखा की युवक उल्टियां कर रहा है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसने एसिड पी लिया है. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. वहीं, प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आ रही है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. वह पूरे दिन यही कहता था कि, 'उसकी गर्दन काट दो'. परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे.
रामपुरा में पिता की मौत के गम में बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर युवक के आत्महत्या करने का कारण क्या है.