इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शादीशुदा महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग करने की बात से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मृतक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजन का कहना है कि, एक शादीशुदा महिला से युवक के संबंध थे, जिसकी वजह से उसने खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच में शुरू कर दी है.
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के हवा बंगला की बताई जा रही है, जहां युवक और शादीशुदा महिला साल भर से लिव इन में रह रहे थे. इस दौरान युवक ने महिला के खर्चों को पूरा करने के लिए कई लोगों से 5 से 6 लाख रुपये उधार भी लिए थे, लेकिन हर बार महिला खर्चे करवाकर 10-15 दिनों में अपने पति के पास लौट जाती थी. सिर्फ इतना ही नहीं महिला ने युवक से कई तरह के कागजात पर दस्तखत भी करवाए थे, जिसके चलते महिला हर बार कार्रवाई की धमकी देती थी.
पढ़े: भाई के पूरे परिवार को जलाकर फांसी पर झूला भाई, चार की मौत, एक गंभीर
मृतक इसलिए था परेशान
पिछली दफा इन दोनों में इसी तरह का विवाद हुआ था. विवाद के बाद पूरा मामला पुलिस के सामने पहुंचा, लेकिन दोनों के पास विभिन्न तरह के कागजात थे. इसी की वजह से दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया. वहीं इस दौरान महिला एक बार फिर से पति को छोड़कर युवक के पास लौट आई. फिर 10 से 15 दिन साथ रहने के बाद जैसे ही पैसे खत्म हुए, वह दोबारा अपने पति के पास पहुंच गई. जब युवक ने महिला को अपने पास बुलाने का प्रयास किया, तो पुलिस की धौस दिखाने लगी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महिला पहले से थी शादीशुदा
दोनों की मुलाकात महिला के पिता द्वारा संचालित एक होटल में हुई थी. इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. वहीं जब शादीशुदा महिला का पति से विवाद हुआ, तो वह अपने पति को छोड़कर युवक के पास चली गई. परिजनों का कहना है कि, दोनों लिव-इन में रह रहे थे. शादीशुदा महिला द्वारा लगातार मृतक को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
शहर में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पुलिस द्वारा इन मामलों को रोकने के लिए संजीवनी हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है, लेकिन उसके बाद भी रोजाना अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं.