इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक 11 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. एक 27 साल के युवक ने मासूम के साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बच्ची ने परिजनों को बताई. बाद में परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक 11 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक आकाश ने अश्लील हरकत की. आरोपी बच्ची को पकड़कर कमरे में ले जाने लगा, लेकिन बच्ची अचानक उससे चंगुल से भागकर परिजनों के पास पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जनाकारी दी. इसके बाद परिजन पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे और पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
धारा 354 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 भारतीय दंड विधान के साथ ही, पास्को एक्ट के तहत ही प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले में आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.