ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग, कई मरीज हो चुके हैं ठीक - कोरोना मरीजों कर रहे योग

इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज विभिन्न तरीके से करवाया जा रहा है. इंडेक्स अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा कोविड-19 के मरीज़ों का दवाइयों के अलावा नियमित फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज और योगा से भी इलाज किया जा रहा है.

indore
इंदौर
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:21 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को विभिन्न तरह से इलाज प्रबधक द्वारा दिया जा रहा है. इस कड़ी में इंदौर के एक हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को योगा करवाया जा रहा है. वहीं योगा के साथ फिजियोथेरेपी भी करवाई जा रही है और इस पद्धति का उपयोग करते हुए कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग

इस पद्धति से इलाज करने के कारण कई मरीज कोरोना को हराकर घर भी जा चुके हैं. वहीं डॉ. रेशमा ख़ुराना ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से फेंफड़े कमज़ोर हो जाते हैं, जिसके लिए मरीज़ को दवाइयों के साथ नियमित कसरत, ब्रिथिंग एक्सरसाइज़, चेस्ट फ़िजियोथेरपी और योगा भी करवाया जा रहा है. यह सभी चिकित्सीय पद्धति मरीज़ों को इस मुश्किल दौर में शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाती हैं. इसी के कारण कई मरीज कोरोना जैसी महामारी को हराकर ठीक भी हो गए हैं.

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में इंदौर शामिल है. यहां कोरोना वायरस से आज एक और मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या 87 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 53 मरीज मिले हैं, जिससे यहां मरीजों का आंकड़ा 1,780 हो गया है.

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को विभिन्न तरह से इलाज प्रबधक द्वारा दिया जा रहा है. इस कड़ी में इंदौर के एक हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को योगा करवाया जा रहा है. वहीं योगा के साथ फिजियोथेरेपी भी करवाई जा रही है और इस पद्धति का उपयोग करते हुए कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग

इस पद्धति से इलाज करने के कारण कई मरीज कोरोना को हराकर घर भी जा चुके हैं. वहीं डॉ. रेशमा ख़ुराना ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से फेंफड़े कमज़ोर हो जाते हैं, जिसके लिए मरीज़ को दवाइयों के साथ नियमित कसरत, ब्रिथिंग एक्सरसाइज़, चेस्ट फ़िजियोथेरपी और योगा भी करवाया जा रहा है. यह सभी चिकित्सीय पद्धति मरीज़ों को इस मुश्किल दौर में शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाती हैं. इसी के कारण कई मरीज कोरोना जैसी महामारी को हराकर ठीक भी हो गए हैं.

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में इंदौर शामिल है. यहां कोरोना वायरस से आज एक और मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या 87 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 53 मरीज मिले हैं, जिससे यहां मरीजों का आंकड़ा 1,780 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.