ETV Bharat / state

Land Fraud Indore: जमीन की धोखाधड़ी मामले में सालों चली जांच, अब 10 दस लोगों पर FIR - आरोपी कुख्यात भूमाफिया हैं

इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. (Years of investigation case registered) (land fraud 10 people booked)

land fraud 10 people booked
जमीन की धोखाधड़ी के मामले में सालों चली जांच
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:50 PM IST

इंदौर। खजराना इलाके की एक बड़ी जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें पांच तो सगे भाई हैं. वहीं आरोपियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है. मामले की शिकायत सालों पहले हुई थी. जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है.

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाए : खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक रिटायर्ड फौजी सोबरन सिंह केसर बाग कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी शेख मुस्ताक, प्रदीप कुमार दुबे, भेरूलाल, इदरीश इब्राहिम, इसरार सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी पेपर बनाने और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, सोबरन सिंह पूर्व फौजी है. आरोपी शेख मुस्ताक और उसके भाइयों ने मिलकर खजराना दरगाह के सामने की जमीन को सहकारी संस्था के तहत बेचने का काम किया था.

Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, व्यापारियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत

आरोपी कुख्यात भूमाफिया हैं : उन्होंने इसके लिए संस्था मध्यप्रदेश विक्रय कर विभागीय अल्प आय वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गृह निर्माण संस्था बनाई थी. आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों को तो प्लॉट नहीं बेचे इन्हें दूसरे लोगों को बेच दिए. आरोपियों में गुलाम नबी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, जिसका पिछले साल निधन हो गया है. इस संस्था के अध्यक्ष सोबरन सिंह थे. इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर पी. नरहरि से शिकायत हुई थी. इसके बाद कॉलोनी का मामला विवादों में फंस गया था. लीज भी निरस्त हो गई थी. मामले की लगातार जांच चल रही थी. गौरतलब है कि मुस्ताक व उसके भाई शहर के कुख्यात भूमाफिया हैं, जिन पर शहर के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. (Years of investigation case registered) (land fraud 10 people booked)

इंदौर। खजराना इलाके की एक बड़ी जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें पांच तो सगे भाई हैं. वहीं आरोपियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है. मामले की शिकायत सालों पहले हुई थी. जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है.

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाए : खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक रिटायर्ड फौजी सोबरन सिंह केसर बाग कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी शेख मुस्ताक, प्रदीप कुमार दुबे, भेरूलाल, इदरीश इब्राहिम, इसरार सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी पेपर बनाने और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, सोबरन सिंह पूर्व फौजी है. आरोपी शेख मुस्ताक और उसके भाइयों ने मिलकर खजराना दरगाह के सामने की जमीन को सहकारी संस्था के तहत बेचने का काम किया था.

Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, व्यापारियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत

आरोपी कुख्यात भूमाफिया हैं : उन्होंने इसके लिए संस्था मध्यप्रदेश विक्रय कर विभागीय अल्प आय वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गृह निर्माण संस्था बनाई थी. आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों को तो प्लॉट नहीं बेचे इन्हें दूसरे लोगों को बेच दिए. आरोपियों में गुलाम नबी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, जिसका पिछले साल निधन हो गया है. इस संस्था के अध्यक्ष सोबरन सिंह थे. इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर पी. नरहरि से शिकायत हुई थी. इसके बाद कॉलोनी का मामला विवादों में फंस गया था. लीज भी निरस्त हो गई थी. मामले की लगातार जांच चल रही थी. गौरतलब है कि मुस्ताक व उसके भाई शहर के कुख्यात भूमाफिया हैं, जिन पर शहर के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. (Years of investigation case registered) (land fraud 10 people booked)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.