2024 Future Predictions: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है, और अलग-अलग राशि के जातकों के लिए भी इस बार नया साल नई उम्मीदें लेकर ही आया है. तो शुरु करते हैं और जानते हैं कि आखिर 2024 में 12 राशियों में कौन सी राशि के लोगों की लॉटरी लगने वाली है और किनके सितारे चमकेंगे.
मेष राशि- वैसे तो मेष राशि के जातकों को बहुत सावधानी रखना है, हालांकि सावधानी के साथ-साथ 2024 उनके लिए बहुत ही बेहतर गुजरेगा, स्वास्थ्य में पेट की थोड़ी दिक्कत जरूर हो सकती है, संक्रमण से संबंधित खाद्य पदार्थों में खाद्य पदार्थों में थोड़ा परहेज रखें, बाकी साल शानदार गुजरेगा.
वृष राशि- वृष राशि वाले जो जातक हैं, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, सोची समझी प्लानिंग के हिसाब से व्यावसायिक कार्य करेंगे तो आमदनी होगी, समय भी बहुत बढ़िया रहेगा, लेकिन पूरे साल भाग दौड़ लगी रहेगी और इसका सकारात्मक फल भी हासिल होगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां मिलेंगी, आर्थिक पक्ष से मजबूत होंगे, और अन्य प्रकार से भी उन्हें लाभ होने की संभावना है, अगर लोहा संबंधित व्यापार करेंगे तो उन्नत ही उन्नत होगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के जो जातक है वो विशेष ध्यान रखें, संतुष्टि के साथ और मन से कोई कार्य करेंगे, तो उनका समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के भी योग बनेंगे. स्वस्थ रहेंगे और योजना के हिसाब से कोई कार्य करेंगे तो समय उत्तम रहेगा सफल होंगे.
सिंह राशि- सिंह राशि के जो जातक हैं उनके लिए विशेष उत्तम समय रहेगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, विद्यार्थियों का कैरियर उत्तम रहेगा, प्रतियोगिता में भी सभी लड़के लाभान्वित होंगे, और जिन लड़कियों का विवाह नहीं हुआ है, और ऐसी लड़कियों की जल्द विवाह होने की संभावना बनेगी.
कन्या राशि- कन्या राशि वाले जो जातक हैं उनके लिए भी साल 2024 बहुत उत्तम रहेगा, जितने भी कन्या राशि के जातक हैं वो मेलजोल बनाकर अगर अध्यापन का कार्य करेंगे तो सफल होंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में उत्तम लाभ मिलेगा, सोना चांदी तांबा लोहा ऐसे व्यापार में पैसा लगाएं तो उत्तम धन लाभ मिलेगा. इसके अलावा तुला राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए बहुत ही अनुकूल समय रहेगा वो योग करें या किसी भी क्षेत्र में जाकर धार्मिक क्षेत्र में जाकर सहयोग करें तो स्वास्थ्य उनका उत्तम रहेगा. जमीन में पैसा फंसाएं, ठेकेदारी में पैसा फंसाएं उनको लाभ ही लाभ होगा.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जो जातक हैं, उनके लिए भी उत्तम समय रहेगा, जैसे लोहा है, पत्थर है सीमेंट का काम है या गला संबंधी अनाज संबंधी काम है इसमें अच्छा लाभ मिलेगा या फिर वाहन खरीद कर उसको कहीं भी चलवाएँ तो उसमें भी लाभ मिलेगा और धन की प्राप्ति होगी.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों को थोड़ा सावधानी रखना है, 2024 में उन्हें सर्दी जुकाम अधिक से अधिक होगा खानपान का ध्यान रखें. व्यवसाय व्यापार में अगर अपना पैसा फंसाते हैं व्यवसाय में पैसा फंसाने से पहले अच्छी तरह सोच समझ लें और अन्य किसी के साथ व्यवसाय ना करें, व्यक्तिगत व्यवसाय करें व्यक्तिगत रुचि लेकर अगर व्यवसाय करते हैं तो लाभ होगा.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए साल 2024 बहुत ही उत्तम रहेगा उन्हें कपड़ा है या फिर लोहा से संबंधित व्यापार है या तरल से संबंधित व्यापार है तो इनको अधिक से अधिक लाभ होगा और अच्छा धन मिलेगा और स्वस्थ शरीर रहेगा.
कुंम्भ राशि- कुंभ राशि के जो जातक हैं उनके लिए मई का महीना छोड़कर बाकी महीना बहुत उत्तम रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र में अधिक लाभ होगा, भाग्य पक्ष उनका प्रबल रहेगा और लोगों का सहयोग मिलेगा. रासायनिक पदार्थ का अगर व्यापार करें तो इनको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा, धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे, सावधानी रखना है, स्वास्थ्य का ध्यान रखना है.
कुंभ राशि- कुंम्भ राशि के जातकों को सावधानी रखना है, स्वास्थ्य का ध्यान रखना है. रक्तचाप या हृदय संबंधित परेशानियां आ सकती हैं, खान-पान का ध्यान रखें और जो नवयुवक हैं वो व्यापार में अगर पूंजी फंसाते हैं तो अच्छा लाभ मिलने की संभावना रहेगी.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए तो साल 2024 बहुत ही उत्तम रहने वाला है, इन्हें अधिक से अधिक लाभ होगा, व्यापार में किसी भी क्षेत्र में पैसा फंसाएं व्यापारी लोग व्यापारी में पैसा फंसाएं तो लाभ होगा, अच्छा धन मिलेगा, कुल मिलाकर उनके लिए साल 2024 बहुत शानदार गुजरने वाला है काफी लाभ होगा उनकी उन्नति होगी, भाग्य प्रबल है.
Disclaimer: यह राशिफल पूर्णतया ज्योतिषिय गणनाओं पर आधारित है और ज्योतिषाचार्य के निजी प्रेडिक्शन्स हैं. ग्रहों की चाल के हिसाब से स्थितियां बदलती हैं.