इंदौर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण में पुलिस विभाग को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसी कड़ी में कई पुलिसकर्मीयों को विभाग की तरफ से मैसेज मिले और विभाग के पुलिसकर्मी वैक्सीन लगवाने पहुंचे. लेकिन इंदौर के एक जवान अलग ही अवतार में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचा. जो एक साथ कई तरह के संदेश देता हुआ नजर आ रहा है. पहले दिन 93 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
यमराज के भेष में लगवाई वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन वॉरीयर को कोरोना वैक्सीन लग रही है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग का नंबर भी आ गया है. इंदौर के एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक जवाहर सिंह जादौन को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी. लेकिन जब आरक्षक वैक्सीन लगवाने के लिए यमराज के रूप में गया. यमराज के रूप में जाने के कारण वह एक साथ कई तरह के मैसेज भी देता हुआ नजर आया. यमराज के भेष में आए आरक्षक ने बताया कि वह कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन आवश्यक रूप से करेगा.
पहले भी आरक्षक ने यमराज के भेष में कई तरह के दिए है संदेश
आरक्षक जवाहर सिंह ने पहले भी यमराज के भेष में कई तरह के संदेश दिए हैं. कोरोना काल के दौरान जनता को घर में रहने के लिए यमराज का भेष धरा था. कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने कई तरह की जानकारी दी थी. उसके बाद पिछले दिनों ट्रैफिक सुधारने के लिए उन्होंने यमराज का भेष धारण किया था. यह तीसरा मौका है जब कोरोना का टीका लगवाने के लिए आरक्षक ने यमराज का भेष धारण किया है.
यमराज बने आरक्षक को भी हुआ कोरोना
जिस आरक्षक ने कोरोना वैक्सीन लगाई उन्हें भी कोरोना हुआ था, लेकिन उन्होंने कोरोना से जंग जीती और जंग जीतने के बाद उन्होंने प्लाज्मा भी डोनेट किया था. उसके बाद कोरोना से जनता को जागरूक करने के लिए यमराज का भेष धारण कर लगातार जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं.
आईजी का कहना है
इंदौर आईजी का कहना है कि धीरे-धीरे अब पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसके लिए लगातार सूची बनाई जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में डीआरपी लाइन में भी कई पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.