इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों और शहरों में काम कर रहे श्रमिक काम नहीं होने के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं इन परेशानियों से बचने के लिए यह श्रमिक अपने घर जाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों को घर तक पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है. परंतु अभी भी कई मजदूर ऐसे हैं जो सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल व साइकिलों से तय कर रहे हैं. आगरा बॉन्बे मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर पैदल घर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. प्रतिदिन यह श्रमिक अपने घर पहुंचने के लिए करीब 60 से अधिक किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे हैं. भीषण गर्मी के दौरान भी यह अपने घरौंदे तक लौटने का प्रयास कर रहे हैं. कई मजदूरों का कहना है कि वे अब तक सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर चुके हैं काम नहीं होने के चलते वे अपने घर की ओर लौट रहे हैं.
गुजरात के सूरत अहमदाबाद व महाराष्ट्र के नासिक से सैकड़ों मजदूर पैदल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों तक पहुंचने की कवायद लगातार कर रहे हैं.