ETV Bharat / state

वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का नया कमाल-मास्क डिटेक्टर प्रोग्रामः मास्क नहीं लगाने पर बज उठेगा आलर्म, पहनने पर ताली बजाएगा कंप्यूटर - संक्रमण पर लगाम के लिए मास्क जरूरी

इंदौर के वंडर ब्वॉय अवि शर्मा ने फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नया कमाल (Indore wonder boy new invention) किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अवि ने कंप्यूटर पर मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम बनाया है, जो मास्क नहीं लगाने पर आलर्म बजाता है, और पहनने पर ताली. जानें नया अविष्कार कैसे है खास.

Indore wonder boy new invention
वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का नया कमाल
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 3:11 PM IST

इंदौर। हाल ही में राष्ट्रीय बाल प्रतिभा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित इंदौर के वंडर ब्वॉय अवि शर्मा ने अब अपने कंप्यूटर पर एक ऐसा मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम (Mask Detector Program) विकसित किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर कर देगा, इतना ही नहीं, यदि वंडर ब्वॉय का यह प्रयोग सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग में लाया जाए तो कोरोना की तीसरी लहर में महामारी को बढ़ने से भी रोका जा सकता है.

वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम

वंडर ब्वॉय ने बनाया मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम (Indore wonder boy new invention)
इंदौर में वंडर ब्वॉय के रूप में चर्चित बाल प्रतिभा अवि शर्मा अब कंप्यूटर पर तरह-तरह के प्रोग्राम भी विकसित कर रहे हैं. 11 साल की उम्र में बाल मुखी रामायण की रचना करने वाले मास्टर अवि शर्मा ने कंप्यूटर पर अत्याधुनिक ऐप और प्रोग्राम विकसित करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली पाइथन प्रणाली से एक ऐसा मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम विकसित कर लिया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर कंप्यूटर के जरिए लोगों को मास्क पहनने के लिए अलर्ट करेगा.

वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का नया कमाल

मास्क पहनने पर ताली बजाएगा कंप्यूटर
अवि शर्मा ने जो प्रोग्राम विकसित किया है उसकी खासियत यह है कि कंप्यूटर पर काम करने वाले शख्स ने यदि कंप्यूटर के उपयोग करने से पहले मास्क नहीं पहना हो तो कंप्यूटर अलर्ट का साउंड देता रहेगा. इसके बाद मास्क पहनने पर कंप्यूटर अपने आप उसके उपयोग करने वाले का फोटो स्कैन करके तालियों के जरिए यह बता देगा कि अब संबंधित व्यक्ति ने मास्क पहन लिया है और वह कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है. परिणामस्वरूप संबंधित कंप्यूटर अथवा प्रोग्राम को वही व्यक्ति ऑपरेट कर पाएगा जिसने मास्क पहना हो.

संक्रमण पर लगाम के लिए मास्क जरूरी
अवि शर्मा का कहना है कि यह प्रयोग उन्होंने इसलिए भी किया क्योंकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सर्वाधिक संक्रमण फैलने की वजह लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाना है. और टोकने पर भी लोग मास्क सही से नहीं पहनते हैं, इसलिए प्रतिभा के धनी अवि ने इस विचार के साथ अपने लैपटॉप पर चंद दिनों के प्रयासों से ही एक ऐसा प्रोग्राम विकसित कर दिया जो सार्वजनिक स्थानों पर कंप्यूटर के जरिए ही बता देगा कि किस व्यक्ति ने मास्क पहना है और किसने नहीं.

वंडर ब्वॉय का 'MADHAV'- बिना किसी वॉइस डिवाइस के अब आपकी आवाज से चलेगा कंप्यूटर

ऐसे उपयोगी साबित होगा प्रोग्राम
वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का यह मास्क डिटेकटर प्रोग्राम रेलवे स्टेशनों के मुख्य मार्ग के अलावा एयरपोर्ट के अराइवल और एग्जिट पर स्थापित किया जा सकता है. इसके अलावा सुरक्षा कारणों से जहां पर सिक्योरिटी लगाई जाती है वहां भी कंप्यूटर पर यह प्रणाली अपग्रेड की जा सकती है. इसके स्थापित किए जाने से जो लोग संबंधित गेट अथवा रास्ते से गुजरेंगे उनके गुजरने से पहले ही वहां लगे सिस्टम में मास्क पहनने के लिए अलर्ट अलार्म बजेगा, जिससे लोगों को मास्क पहनाकर ही सार्वजनिक स्थानों पर रवाना होने दिया जा सकेगा. जाहिर है इस व्यवस्था से संक्रमित लोगों के जरिए अन्य लोगों को होने वाले संक्रमण में कमी आएगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पाइथन लैंग्वेज के भी ज्ञाता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ वंडर ब्वॉय अवि शर्मा कंप्यूटर पर तरह-तरह के प्रोग्राम विकसित करने वाली जटिल पाइथन लैंग्वेज के भी इंजीनियर और ज्ञाता हैं. इतनी छोटी उम्र में वह अकेले ऐसे कंप्यूटर के इंजीनियर भी हैं, जो अपनी उम्र से दुगनी उम्र के लोगों को ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार करने से लेकर पाइथन लैंग्वेज की निःशुल्क एवं ऑनलाइन कोचिंग भी दे रहे हैं. ताकि उन्हीं की तरह अन्य बच्चे भी कंप्यूटर के नए-नए प्रोग्राम विकसित करने में महारत हासिल करके देश का नाम रोशन कर सकें. (wonder boy avi sharma)

इंदौर। हाल ही में राष्ट्रीय बाल प्रतिभा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित इंदौर के वंडर ब्वॉय अवि शर्मा ने अब अपने कंप्यूटर पर एक ऐसा मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम (Mask Detector Program) विकसित किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर कर देगा, इतना ही नहीं, यदि वंडर ब्वॉय का यह प्रयोग सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग में लाया जाए तो कोरोना की तीसरी लहर में महामारी को बढ़ने से भी रोका जा सकता है.

वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम

वंडर ब्वॉय ने बनाया मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम (Indore wonder boy new invention)
इंदौर में वंडर ब्वॉय के रूप में चर्चित बाल प्रतिभा अवि शर्मा अब कंप्यूटर पर तरह-तरह के प्रोग्राम भी विकसित कर रहे हैं. 11 साल की उम्र में बाल मुखी रामायण की रचना करने वाले मास्टर अवि शर्मा ने कंप्यूटर पर अत्याधुनिक ऐप और प्रोग्राम विकसित करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली पाइथन प्रणाली से एक ऐसा मास्क डिटेक्टर प्रोग्राम विकसित कर लिया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर कंप्यूटर के जरिए लोगों को मास्क पहनने के लिए अलर्ट करेगा.

वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का नया कमाल

मास्क पहनने पर ताली बजाएगा कंप्यूटर
अवि शर्मा ने जो प्रोग्राम विकसित किया है उसकी खासियत यह है कि कंप्यूटर पर काम करने वाले शख्स ने यदि कंप्यूटर के उपयोग करने से पहले मास्क नहीं पहना हो तो कंप्यूटर अलर्ट का साउंड देता रहेगा. इसके बाद मास्क पहनने पर कंप्यूटर अपने आप उसके उपयोग करने वाले का फोटो स्कैन करके तालियों के जरिए यह बता देगा कि अब संबंधित व्यक्ति ने मास्क पहन लिया है और वह कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है. परिणामस्वरूप संबंधित कंप्यूटर अथवा प्रोग्राम को वही व्यक्ति ऑपरेट कर पाएगा जिसने मास्क पहना हो.

संक्रमण पर लगाम के लिए मास्क जरूरी
अवि शर्मा का कहना है कि यह प्रयोग उन्होंने इसलिए भी किया क्योंकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सर्वाधिक संक्रमण फैलने की वजह लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाना है. और टोकने पर भी लोग मास्क सही से नहीं पहनते हैं, इसलिए प्रतिभा के धनी अवि ने इस विचार के साथ अपने लैपटॉप पर चंद दिनों के प्रयासों से ही एक ऐसा प्रोग्राम विकसित कर दिया जो सार्वजनिक स्थानों पर कंप्यूटर के जरिए ही बता देगा कि किस व्यक्ति ने मास्क पहना है और किसने नहीं.

वंडर ब्वॉय का 'MADHAV'- बिना किसी वॉइस डिवाइस के अब आपकी आवाज से चलेगा कंप्यूटर

ऐसे उपयोगी साबित होगा प्रोग्राम
वंडर ब्वॉय अवि शर्मा का यह मास्क डिटेकटर प्रोग्राम रेलवे स्टेशनों के मुख्य मार्ग के अलावा एयरपोर्ट के अराइवल और एग्जिट पर स्थापित किया जा सकता है. इसके अलावा सुरक्षा कारणों से जहां पर सिक्योरिटी लगाई जाती है वहां भी कंप्यूटर पर यह प्रणाली अपग्रेड की जा सकती है. इसके स्थापित किए जाने से जो लोग संबंधित गेट अथवा रास्ते से गुजरेंगे उनके गुजरने से पहले ही वहां लगे सिस्टम में मास्क पहनने के लिए अलर्ट अलार्म बजेगा, जिससे लोगों को मास्क पहनाकर ही सार्वजनिक स्थानों पर रवाना होने दिया जा सकेगा. जाहिर है इस व्यवस्था से संक्रमित लोगों के जरिए अन्य लोगों को होने वाले संक्रमण में कमी आएगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पाइथन लैंग्वेज के भी ज्ञाता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ वंडर ब्वॉय अवि शर्मा कंप्यूटर पर तरह-तरह के प्रोग्राम विकसित करने वाली जटिल पाइथन लैंग्वेज के भी इंजीनियर और ज्ञाता हैं. इतनी छोटी उम्र में वह अकेले ऐसे कंप्यूटर के इंजीनियर भी हैं, जो अपनी उम्र से दुगनी उम्र के लोगों को ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार करने से लेकर पाइथन लैंग्वेज की निःशुल्क एवं ऑनलाइन कोचिंग भी दे रहे हैं. ताकि उन्हीं की तरह अन्य बच्चे भी कंप्यूटर के नए-नए प्रोग्राम विकसित करने में महारत हासिल करके देश का नाम रोशन कर सकें. (wonder boy avi sharma)

Last Updated : Jan 29, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.