इंदौर। शहर पर लगे पितृदोष को मिटाने के लिए पित्रेश्वर धाम को विकसित किया गया, जहां हनुमान जी की विशालकाय अष्टधातु की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया. इसके पहले हजारों महिलाओं ने शहर का पितृदोष दूर करने के लिए विद्या धाम से पित्रेश्वर धाम तक पैदल कलश यात्रा निकाली थी.
इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इंदौर पर पितृदोष माना जाता है, जो हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित होने से दूर हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की शोभा यात्रा में करीब एक लाख महिलाएं शामिल हुईं थी, जोकि एक रिकॉर्ड है.
कैलाश विजयवर्गीय के महापौर रहते पित्रेश्वर धाम का भूमि पूजन किया गया था, इसके बाद से ही यहां शहर भर के नागरिकों ने अपने पित्रों की स्मृति में पौधे रोपे हैं. अब इस पर्वत पर विशालकाय हनुमान जी की अष्टधातु की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. जिसे लेकर यहां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया है. इस आयोजन में देश भर के साधु संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.