इंदौर। इंदौर पुलिस जहां लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, इसी कड़ी में शहर की पुलिस कई जरूरतमंदों की अलग-अलग तरह से भी मदद करने में भी जुटी हुई है.
बता दें की इंदौर का सराफा पूरे देश में सिर्फ इसलिए प्रचलित है क्योंकि वहां देर रात तक चाट-चौपाटी लगी रहती है. इसी दौरान चाट चौपाटी एसोसिएशन से जब थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी ने सराफा की परंपरा के बारे में पूछा की आपके अनुसार खाने और खिलाने के लिए क्या मशहूर है और क्यों ना इस लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों की मदद की जाए.
वही थाना प्रभारी की बात को मानते हुए सराफा एसोसिएशन ने 500 से अधिक राशन के पैकेट थाना प्रभारी को उपलब्ध करवाए. एसोसिएशन की मदद से थाना प्रभारी ने ऐसे लोगों को राशन पहुंचा रही है, जिनको वास्तव में इसकी जरूरत है. इसके साथ ही थाना प्रभारी ने कहा की इस लॉकडाउन के दौरान जो लोग इंदौर में फंस गए हैं उन्हें भी राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वही जो छात्र बाहर से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं उनको भी लॉकडाउन के दौरान राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया की उनके थाना क्षेत्र में कई गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग भी रहते हैं और उन्हें समय-समय पर दवाइयों की आवश्यकता होती है, ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उन तक दवाई पहुंचाने का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी से पूछा गया की लॉकडाउन के दौरान परिवार और ड्यूटी को किस तरह से मैनेज किया जा रहा है तो उनका कहना था की लॉकडाउन की शुरुआत में ही उन्होंने अपने ढाई साल के भतीजे को परिजनों के घर पहुंचा दिया था और वे खुद होटल में शिफ्ट हो गई और 24 घंटे वे सिर्फ अपने थाना क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं वहीं यदि परिजनों से बात भी करनी होती है तो वह वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर लेती हैं.
बता दे इंदौर में ऐसे कई थाना प्रभारी हैं जो अपनी व्यवस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं और साथ ही सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी करवा रहे हैं.