इंदौर(Indore)। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में जहां एक महिला सरपंच के पति ने महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
सरपंच पति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत की कि शादी का झांसा युवक ने मुझे साथ रखा.य़ुवक ने रेप के बाद महिला और उसके बच्चों को अब जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने पहले से ही दो शादियां कर रखी है. तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम विजय बिलोनिया है उसकी पत्नी मुराद की सरपंच है. आरोपी का सिद्धिविनायक टाउनशिप में फ्लैट है.
खरगोन में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति से उसकी अनबन चल रही थी और फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती विजय से हुई थी. विजय ने उसे इंदौर बुला लिया और पत्नी बनाकर रखने का वादा किया. उसने उसे प्लेट में रखा और जहां पर उसका दैहिक शोषण करता रहा. जब महिला ने उसको कहा कि शादी कर लो तो वह शादी करने को तैयार नहीं हुआ इसके साथ ही वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर लगातार पीड़िता को परेशान करने लगा था. इसी बात को लेकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.
उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट किनारे सभी मंदिर डूबे
अलग अलग थाना क्षेत्र में आती रही है इस तरह की घटना
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार महिलाओं संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत तेजाजी नगर पुलिस को की और तेजाजी नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विजय जो कि सरपंच का पति है उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कानवा का कहना है कि पूरे मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
इंदौर में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है और इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छेड़छाड़ ,रेप जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का भी कहना है कि इस तरह की महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस तत्काल पीड़िता के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज करती है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है फिलहाल आने वाले दिनों में भी यदि पुलिस को इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.