इंदौर। शहर में कई लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, लगातार कई दिनों से विभिन्न हाइवे पर प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व अन्य व्यवस्थाएं इंदौर वासियों द्वारा की जा रही हैं. इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. कुछ डॉक्टर महिलाओं और अन्य महिलाओं द्वारा हाइवे पर महिलाओं को जरूरतमंद सामग्री और दवाइयां वितरित की जा रही हैं.
लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें मजदूरों को मुख्य रूप से दवाइयां और आवश्यक सामग्री नहीं मिल पा रही है. शहर की महिलाएं लगातार हाइवे पर महिलाओं को दवाइयां, सैनेटरी पेड उपलब्ध करा रही हैं. साथ ही इस भीषण गर्मी को देखते हुए हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों को ओआरएस घोल के पैकेट और अन्य दवाइयां दी जा रही हैं, ताकि बीमारी से बचा जा सके.
राऊ देवास बाईपास पर दंत चिकित्सा महाविद्यालय की डॉ दिव्या मेनन और प्रियंका मीणा के समूह द्वारा लॉकडाउन जारी होने के बाद से ही ये काम किए जा रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक यह स्थिति बनी हुई है, तब तक वे लगातार इस तरह की आवश्यक दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी चीजों का वितरण करते रहेंगे, ताकि लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े.