इंदौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री का दांव उल्टा पड़ गया. कांग्रेस के गुणगान की मंशा से जीतू पटवारी एक बुजुर्ग महिला को लेकर आए, लेकिन महिला ने उन्हीं के सामने कांग्रेस सरकार की कमियां निकाल दीं.
प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने तरीकों से प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. प्रचार के दौरान बीजेपी अपने प्रत्याशियों की बगावत को त्याग के रूप में साबित करने में लगी है. इस उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को दिया गया, गद्दार का तमगा हावी हो रहा है. इंदौर में आज प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सांवेर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने पहुंचे, जहां पटवारी का दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया.
दरअसल, रहवासियों से चर्चा के बाद पटवारी मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे, तब उन्होंने अपने पास खड़ी क्षेत्र की बुजुर्ग महिला रहवासी से मीडिया के सामने कांग्रेस सरकार को लेकर बात करने लगे. इस दौरान जीतू पटवारी को उम्मीद थी कि वह बुजुर्ग महिला से कांग्रेस का महिमामंडन करवाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन जब पटवारी ने महिला से यह सवाल किया कि क्या 15 माह के कार्यकाल में कमलनाथ सरकार में कोई कमियां थीं, तो उस महिला ने तुरंत कहा कि बहुत कमियां थीं, जिसके बाद पटवारी उस महिला को कांग्रेस के पक्ष में बुलवाने का काफी प्रयास करते रहे, लेकिन महिला पटवारी के मंसूबों पर खरी नहीं उतर सकीं, जिसके बाद वहां पर खड़े सभी लोग इस बात पर जमकर ठहाके लगाने लगे.