इंदौर। कुटुंब न्यायालय में पत्नी ने अपने पति को लेकर परिवाद दायर किया था. इस पूरे मामले में इंदौर की कुटुंब न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. (indore family court verdict)
कई लोगों पर दर्ज हुआ केस
घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिला द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से जिला न्यायालय में गुहार लगाने के बाद पति, ससुर, ननद सहित अन्य लोगों पर घरेलू हिंसा का केस पंजीबद्ध किया. इंदौर की रहने वाली युवती की कुछ वर्षों पहले एजाज नामक शिक्षक के साथ परिवार की रजामंदी के आधार पर विवाह हुआ था. (domestic violence in indore)
पति ने पत्नी को पीटा
विवाह के बाद से ही पति एजाज और सास, ननद प्रताड़ित करने लगी थीं. पति ने पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. इन्हीं सब बातों से आहत होकर जब महिला गर्भवती हुई, तो जांच कराई गई. इस दौरान पेट में बन रहा बच्चा एब नॉर्मल पाया गया. (husband beaten wife in indore)
फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग
पत्नी ने बताया कि पति मौखिक रूप से तीन तलाक का कह कर फरार हो गया. इसके बाद महिला ने सदर बाजार थाने में प्रकरण दर्ज कराया था. इस पूरी प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर महिला ने जिला न्यायालय की शरण ली. इस मामले में घरेलू हिंसा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया.