इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र के रावत गांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसने गांव के ही एक युवक से अंतरजातीय विवाह किया था. जिसके बाद दोनों परिवारों में आपसी रंजिश चल रही थी. युवक के परिजनों ने युवती के मायकेवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बहू के भाईयों ने गोली मारकर उसक हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
⦁ इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के रावत गांव की घटना.
⦁ 10 महीने पहले जाट परिवार की युवती ने गांव में ही रहने वाले राजपूत परिवार के लड़के से किया था अंतरजातीय विवाह.
⦁ दोनों परिवारों के बीच इसी बात को लेकर थी आपसी रंजिश.
⦁ मृतका को शादी के बाद उसके मायकेवाले घर ले गए थे, जबकि वो पति कुलदीप के साथ रहना चाहती थी.
⦁ मृतक के पति कुलदीप ने पत्नी को पाने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.
⦁ हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पत्नी को पति के हवाले करने का आदेश दिया था.
⦁ बेटमा पुलिस ने युवती को उसके पति के हवाले कर दिया था. इसके बाद भी दोनों परिवार में कई बार विवाद हुआ.
⦁ विवादों के बीच शनिवार को युवती के भाई कार्तिक और शुभम उसके घर पहुंचे और उसे गोली मार दी.
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पति और उसके परिजन उसे इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पति कुलदीप के भाई और मां का कहना है कि उनकी बहू के पिता का क्षेत्र में रसूख है, जिसके कारण पिछले 10 महीनों से उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी और उसी के बलबूते आज उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.