इंदौर। मिनी मुंबई में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर एक मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली एक 40 साल की महिला ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही. इस घटना की सूचना जैसे ही महिला के परिजनों को मिली तो महिला को गंभीर अवस्था में एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की हालत में सुधार होने के बाद उसके बयान के आधार पर ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा.
घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट से सामने आई है. 40 वर्षीय महिला ने चौथे मंजिल से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. महिला का नाम रंजना चौहान है. ऊंचाई से गिरने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई है.
6 माह पहले की है महिला ने शादी
महिला की सास और उसके पति ने बताया कि हम घर में आगे पूजा कर रहे थे तभी पीछे कुछ गिरने की आवाज आई. जब हमने देखा तो रंजना नीचे गिर चुकी थी. महिला ने 6 महीने पहले ही दूसरी शादी की है. रंजना का 12 साल का एक बेटा भी है.
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक महिला को उपचार के लिए पहले जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी स्थिति खराब होने के कारण उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया. अभी महिला बात करने के स्थिति में नहीं है. महिला के होश में आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. और यह स्पष्ट हो पाएगा की महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश क्यों की है.
ये भी पढ़ें- काजू के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा 'आई क्विट, आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन'
आपसी विवाद के बाद कूदी महिला
ऐसा कहा जा रहा है कि रंजना का उसके पति अश्विन और उसकी सास से किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. इसी कारण महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की होगी.